चीनी स्मार्टफोन कंपनियों को धूल चटाने आ रहा ये देसी स्मार्टफोन, इस दिन है इंडिया लॉन्च

Updated on 13-Nov-2025

भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में अब एक नया नाम जुड़ने जा रहा है, Wobble Smartphone। यह फोन भारत में 19 नवंबर 2025 को लॉन्च होगा और लॉन्च के बाद इसे कई अन्य देशों में भी पेश किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि यह पूरी तरह से भारत में बना स्मार्टफोन होगा जो ग्लोबल लेवल पर भी स्टैंडर्ड्स को चुनौती देगा।

स्लिम और स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ लॉन्च होगा देसी फोन

कंपनी द्वारा जारी किए गए टीज़र इमेज से साफ़ पता चलता है कि Wobble Smartphone एक स्लिम और फ्लैट-फ्रेम डिज़ाइन के साथ आने वाला है। इसके बैक पैनल पर एक बड़ा कैमरा मॉड्यूल नज़र आता है जो इसे प्रीमियम टच देता है। फ्रंट में पंच-होल कैमरा कटआउट दिया गया है जबकि Type-C चार्जिंग पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक को भी आप देख सकेंगे। पावर और वॉल्यूम बटन साइड फ्रेम के साथ बैलेंस्ड तरीके से अलाइन हैं, जिससे डिजाइन स्लीक और ज्यादा मॉडर्न लगता है।

Made in India, Engineered for the World ही है कंपनी की पहचान

Wobble Smartphone की टैगलाइन Made in India, Engineered for the World इसकी पहचान को अलग बनाती है। कंपनी का कहना है कि यह फोन भारत में डिजाइन और डेवलप किया गया है, लेकिन इसकी इंजीनियरिंग और फिनिशिंग अंतरराष्ट्रीय स्टैंडर्ड्स को मैच करेगी। यह स्मार्टफोन भारतीय उपभोक्ताओं को विदेशी ब्रांड्स का ‘स्वदेशी ऑप्शन’ देने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

Wobble Phone के संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

हालांकि आधिकारिक जानकारी अभी नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार फोन में 8GB RAM और Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलने की संभावना है। इसके अलावा, इसमें फ्लैट डिस्प्ले, प्रीमियम मेटल बॉडी, और लॉन्ग बैटरी लाइफ जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। यह फोन खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए डिजाइन किया गया है जो परफॉर्मेंस और लुक्स दोनों में बैलेंस चाहते हैं।

Wobble Phone की कीमत और उपलब्धता

कंपनी ने अभी तक कीमत को लेकर कोई संकेत नहीं दिए हैं, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि यह फोन 20,000 से 30,000 रुपये के बीच की रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। अगर इस प्राइस में फोन को इंडिया के बाजार में लॉन्च किया जाता है तो चीनी स्मार्टफोन्स ब्रांडस जैसे Realme, Redmi, iQOO, और OnePlus Nord सीरीज के फोन्स से इसका सीधा मुकाबला होने वाला है। फोन का लॉन्च 19 नवंबर को भारत में होगा, हालांकि सेल को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन आने वाले समय में इसे लेकर भी जानकारी मिल जाने वाली है। हालांकि, यह जरूर है कि फोन को Amazon India के माध्यम से सेल किया जाने वाला है, यहाँ इस फोन को लेकर एक अलग पेज को भी अभी से देखा जा सकता है।

Wobble Smartphone ग्लोबल लॉन्च प्लान

कंपनी भारतीय बाजार में लॉन्च के तुरंत बाद Wobble Smartphone को एशिया, यूरोप और मिडिल ईस्ट जैसे अन्य देशों में भी पेश करने की योजना बना रही है। इस फोन की पहली झलक सितंबर 2025 में टीज़र के ज़रिए सामने आई थी, जिसके बाद यह टेक प्रेमियों में चर्चा का विषय बन गया।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S26 Series की लॉन्च टाइमलाइन को लेकर आई सबसे बड़ी जानकारी, देखें कब होगा लॉन्च?

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life.

Connect On :