पिछले साल नवम्बर में शाओमी Mi मिक्स का सफ़ेद रंग वाले वेरियंट के बारे में पहली बार कोई जानकारी किसी लीक के जरिये सामने आई थी. अब यह फ़ोन आधिकारिक तौर पर CES 2017 में पेश हो सकता है. अब सामने आये एक टीज़र के आधार पर तो यही अनुमान लगाया जा रहा है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] 10 racing games to enjoy on your Android device in Hindi (July 2016) Video
हालाँकि इस टीज़र में इस बारे में साफ़-साफ़ नहीं कहा गया है, हालाँकि यह वाइट और ब्लैक शब्दों से बना एक मिक्स शब्द जरूर देखा जा सकता है. इस टीज़र में CES 2017 के बारे में बताया गया है. वैसे अगर आपको नहीं पता है तो, आपको बता दें कि फ़िलहाल Mi मिक्स सिर्फ ब्लैक रंग में ही उपलब्ध है.
शाओमी Mi मिक्स में एजलेस डिज़ाइन दिया गया है, इसका स्क्रीन-तो-बॉडी रेश्यो 91.2 प्रतिशत है. इसमें 6.4-इंच की FHD डिस्प्ले भी दी गई है. साथ ही यह स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर से भी लैस है. इसमें सिरेमिक बॉडी भी दी गई है. यह 16 मेगापिक्सल के रियर कैमरे से भी लैस है. इसमें 4400mAh की बैटरी भी दी गई है. इस स्मार्टफ़ोन के स्टैण्डर्ड वेरियंट में 4GB की रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, वहीँ Mi मिक्स प्रो में 6GB की रैम और 256GB की स्टोरेज भी दी गई है. इसमें के फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है.
इसे भी देखें: रिलायंस Jio अपने LYF स्मार्टफ़ोन यूजर्स को 1 साल के लिए फ्री दे सकता है 4G डाटा
इसे भी देखें: रिलायंस जिओ प्रीव्यू ऑफर: अब सोनी, विडियोकॉन और सैंसुई के 4G फोंस पर हुआ उपलब्ध
अपना पसंदीदा स्मार्टफोन फोन:
Xiaomi Redmi Note 3 अमेज़न पर 11,999/- रूपये में खरीदें