व्हाट्सप्प ने अपने एंड्राइड वर्ज़न के लिए एक बार फिर नया बीटा अपडेट भेजा है जिससे ऐप में Consecutive Voice Messages का एक नया फीचर ऐड होगा। साथ ही व्हाट्सप्प PiP mode के सुधार पर भी काम कर रहा है।
खास बातें:
एंड्राइड व्हाट्सप्प में जुड़ेगा Consecutive Voice Messages फीचर
PiP Mode को बेहतर बनाने की व्हाट्सप्प कर रहा है तैयारी
व्हाट्सप्प ने रोल आउट किया Android beta version 2.19.86
WhatsApp ने अपने एंड्राइड ऐप के लिए नया बीटा वर्ज़न भेजा है जिससे Consecutive Voice Messages फीचर जुड़ेगा। साथ ही Android beta app को 2.19.86 अपडेट किया गया है। इसके साथ ही WhatsApp इस समय Picture-in-Picture (PiP) mode पर काम कर रहा है जिससे उसमें सुधार कर उसे और बेहतर बनाया जा सके। फिलहाल के लिए PiP इम्प्रूवमेंट्स को by default 'डिसेबल' किया गया है लेकिनऐसी उम्मीद है कि बदलाव के बाद उसे इनेबल कर दिया जायेगा।
WhatsApp इसी के साथ fingerprint authentication का भी स्टेबल वर्ज़न लाने की तैयारी में है जिससे आप अपने पूरे व्हाट्सप्प को सुरक्षित रख सकते हैं। Android 2.19.86 वर्ज़न Consecutive Voice Messages फीचर लेकर आता है। जैसा कि नाम से पता लगता है, अब व्हाट्सप्प पर एक साथ आये कई वॉइस मैसेजेस एक के बाद एक अपने आप ही प्ले होंगे। आपको उन्हें एक-एक करके नहीं करना पड़ेगा। नवंबर 2018 में ही इसपर काम किया जा रहा था वहीँ अब इसे इनेबल कर दिया गया है। इसके इस्तेमाल के लिए आपको Android 2.19.86 beta version से अपनी ऐप को अपडेट करना होगा। आपको बात दें कि इस व्हट्सप्प मैसेज फीचर को सबसे पहले WABetaInfo ने स्पॉट किया था।
WABetaInfo, की रिपोर्ट की मानें तो यह वर्ज़न PiP mode को भी कई सुधार के बाद नए बदलाव के साथ लेकर आएगा। इसके बाद यूज़र्स इसपर YouTube, Facebook, Instagram, और Streamable in-app के वीडियो को यहाँ देख सकेंगे। WABetaInfo ने स्पॉट किया था। WhatsApp इस समय इस पर काम कर रहा है कि कैसे यूज़र्स बिना PiP video bubble को बंद किये अपनी कॉल्स मैनेज कर सकते हैं। WhatsApp कथित तौर पर इस समय इस पर काम कर रहा है जिससे यूज़र्स को और भी बेहतर। सुविधा फीचर में मिल सके मिल सके।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!