अब बैक टू बैक प्ले होंगे WhatsApp Voice Messages, जल्द जुड़ेगा ये नया फीचर

Updated on 31-Mar-2019
HIGHLIGHTS

व्हाट्सप्प ने अपने एंड्राइड वर्ज़न के लिए एक बार फिर नया बीटा अपडेट भेजा है जिससे ऐप में Consecutive Voice Messages का एक नया फीचर ऐड होगा। साथ ही व्हाट्सप्प PiP mode के सुधार पर भी काम कर रहा है।

खास बातें:

  • एंड्राइड व्हाट्सप्प में जुड़ेगा Consecutive Voice Messages फीचर
  • PiP Mode को बेहतर बनाने की व्हाट्सप्प कर रहा है तैयारी
  • व्हाट्सप्प ने रोल आउट किया Android beta version 2.19.86

 

WhatsApp ने अपने एंड्राइड ऐप के लिए नया बीटा वर्ज़न भेजा है जिससे Consecutive Voice Messages फीचर जुड़ेगा। साथ ही Android beta app को 2.19.86 अपडेट किया गया है। इसके साथ ही WhatsApp इस समय Picture-in-Picture (PiP) mode पर काम कर रहा है जिससे उसमें सुधार कर उसे और बेहतर बनाया जा सके। फिलहाल के लिए PiP इम्प्रूवमेंट्स को by default 'डिसेबल' किया गया है लेकिनऐसी उम्मीद है कि बदलाव के बाद उसे इनेबल कर दिया जायेगा।

WhatsApp इसी के साथ fingerprint authentication का भी स्टेबल वर्ज़न लाने की तैयारी में है जिससे आप अपने पूरे व्हाट्सप्प को सुरक्षित रख सकते हैं। Android 2.19.86 वर्ज़न Consecutive Voice Messages फीचर लेकर आता है। जैसा कि नाम से पता लगता है, अब व्हाट्सप्प पर एक साथ आये कई वॉइस मैसेजेस एक के बाद एक अपने आप ही प्ले होंगे। आपको उन्हें एक-एक करके नहीं करना पड़ेगा। नवंबर 2018 में ही इसपर काम किया जा रहा था वहीँ  अब इसे इनेबल कर दिया गया है। इसके इस्तेमाल के लिए आपको Android 2.19.86 beta version से अपनी ऐप को अपडेट करना होगा। आपको बात दें कि इस व्हट्सप्प मैसेज फीचर को सबसे पहले WABetaInfo ने स्पॉट किया था।

WABetaInfo, की रिपोर्ट की मानें तो यह वर्ज़न PiP mode को भी कई सुधार के बाद नए बदलाव के साथ लेकर आएगा। इसके बाद यूज़र्स इसपर YouTube, Facebook, Instagram, और Streamable in-app के वीडियो को यहाँ देख सकेंगे। WABetaInfo ने स्पॉट किया था। WhatsApp इस समय इस पर काम कर रहा है कि कैसे यूज़र्स बिना PiP video bubble को बंद किये अपनी कॉल्स मैनेज कर सकते हैं। WhatsApp कथित तौर पर इस समय इस पर काम कर रहा है जिससे यूज़र्स को और भी बेहतर। सुविधा फीचर में मिल सके मिल सके।

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

ये भी पढ़ें:

Bharti Airtel अपने इस प्लान के साथ दे रहा फ्री 4G Wi Fi Hotspot डिवाइस

Nokia X71 स्नेपड्रैगन 660 और 6GB रैम के साथ गीकबेंच पर आया नजर

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :