जैसा कि काफी समय से कहा जा रहा था कि जल्द ही JioPhone और JioPhone 2 को Whatsapp का सपोर्ट मिल जाने वाला है। इसे लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आई है। आपको बता दें कि WhatsApp अब jioPhone 2 का उपलब्ध हो गया है, हालाँकि JioPhone पर इसे आने में कुछ दिन लग सकते हैं। Whatsapp ने एक नया वर्जन तैयार किया है जो KaiOS पर भी काम कर सकता है।
आपको बता दें कि यह सेवा 10 सितम्बर से JioPhone यूजर्स के लिए JioPhone App Store पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हो गया है, हालाँकि सभी JioPhone यूजर्स तक आने में इसे 20 सितम्बर तक लग सकते हैं। इसका मतलब है कि सभी JioPhone यूजर्स तक इसे 20 सितम्बर को उपलब्ध करा दिया जाने वाला है। यहाँ आपको यह भी बता दें कि इस डिवाइस 12 सितम्बर को एक बार फिर से सेल के लिए लाया जाने वाला है।
अगर आप इस डिवाइस को खरीदना चाहते हैं तो आपको बता देते हैं कि कुछ समय पहले ही जियो.कॉम पर चले जाएँ, तभी आप इस डिवाइस को ले सकते हैं। हालाँकि अगर आप थोड़ी भी देरी करते हैं, तो आप इस डिवाइस को नहीं खरीद पाएंगे। ऐसा इसलिए भी हम आपसे कह रहे हैं क्योंकि अपनी पहली, दूसरी और तीसरी फ़्लैश सेल में यह डिवाइस जल्दी ही सोल्ड आउट हो गया था, जिसके कारण यह ज्यादा उन लोगों को नहीं मिल पाया जो इसे लेने के लिए कुछ देरी से कंपनी की आधिकारिक साइट पर पहुंचे।
JioPhone 2 की कीमत Rs 2,999 है। इसके अलावा आपको इस डिवाइस को लेते समय तीन रिचार्ज पैक्स में से चुनाव करना होगा, इन प्लान्स की कीमत Rs 49, Rs 99, और Rs 153 है। जैसा कि इसकी पिछली दो सेल्स में देखा गया था, इस सेल में इस डिवाइस को कुछ लिमिटेड यूनिट्स के साथ ही लाया जाने वाला है।
फोन में आपको एक 2.40-इंच की 240×320 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले मिल रही है। इसके अलावा इसमें 512MB की एक रैम भी मिल रही है। फोन में आपको 4GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है। इसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक बढ़ा सकते हैं।
फोन में एक 2-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 0.3-मेगापिक्सल का एक फ्रंट कैमरा मिल रहा है। फोन को KaiOS के साथ लॉन्च किया गया है, और इसमें 2,000mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है।