Oppo A5 Pro 5G launched in India starting at Rs 17999
Oppo ने भारत में अपना नया 5G स्मार्टफोन Oppo A5 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। यह फोन बजट सेगमेंट में शानदार फीचर्स के साथ पेश किया गया है और इसमें मॉडर्न डिजाइन, दमदार परफॉर्मेंस और बेहतर कैमरा क्वालिटी का खास ध्यान रखा गया है। ओप्पो ए5 प्रो में मीडियाटेक का प्रोसेसर, बड़ी बैटरी, तगड़ा प्रोटेक्शन और कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इस कीमत में ड्यूरेबिलिटी इसकी एक बड़ी खासियत है। आइए इस फोन की कीमत, उपलब्धता और सभी खासियतें जानते हैं।
इस फोन फोन में 6.67 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1604 x 720 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz तक है। फोन की स्क्रीन ब्राइटनेस 1000 निट्स तक जाती है और यह Corning Gorilla Glass 7i ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर है। Oppo A5 Pro 5G स्मार्टफोन 8GB + 128GB और 8GB + 256GB के दो स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसमें LPDDR4X RAM और UFS 2.2 स्टोरेज तकनीक दी गई है।
यह भी पढ़ें: Motorola के मुड़ने वाले फोन की एंट्री आज, लॉन्च से पहले ही सामने आया प्राइस, चेक करें खरीदने लायक है कि नहीं
Oppo A5 Pro 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का वाइड एंगल कैमरा और 2MP का मोनोक्रोम कैमरा शामिल है। वहीं, फ्रंट कैमरा 8MP का है। फोन में कई एडवांस्ड शूटिंग मोड्स दिए गए हैं, जैसे पोर्ट्रेट, नाइट मोड, स्लो मोशन, डुअल व्यू वीडियो और गूगल लेंस। यह फोन 5800mAh बैटरी के साथ आता है जो 45W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
इसके अलावा, फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर, फेस अनलॉक, ब्लूटूथ 5.3, Wi-Fi 5, NFC, और टाइप-C पोर्ट जैसे अन्य फीचर्स शामिल हैं। यह फोन एंड्रॉइड 15 पर आधारित ColorOS 15.0 पर चलता है। यहां तक कि धूल और पानी से बचाव के लिए यह डिवाइस IP69 रेटेड भी है, जो इस कीमत पर काफी अच्छी डील है।
ओप्पो A5 Pro की शुरुआती कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के लिए 17,999 रुपए रखी गई है। इसका 8GB रैम और 256GB वैरिएंट 19,999 रुपए में आता है। यह स्मार्टफोन आज से ही खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसे कंपनी की वेबसाइट और Amazon.in से खरीदा जा सकता है। यह दो कलर वैरिएंट्स: मोचा ब्राउन और फेदर ब्लू में लॉन्च हुआ है। लॉन्च ऑफर के तहत SBI, IDFC First, BOBCARD और कुछ अन्य चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर 1500 रुपए तक का कैशबैक मिल सकता है। इस पर 6 महीनों तक की नो-कॉस्ट EMI भी उपलब्ध है।
Note: Amazon Prime Member होने पर ऊपर बताया गया प्रोडक्ट आपको फास्ट डिलीवरी में मिल जाएगा। इतना ही नहीं, Amazon Prime Membership के कई अन्य बेनेफिट भी हैं। यहां क्लिक करके आप Amazon Prime Membership आसानी से ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: ऑनलाइन पेमेंट वालों के लिए राहत की सौगात! BHIM ऐप में आया UPI Circle फीचर, जानें यूज़ करने का तरीका