36 हजार वाला फोन 20 हजार से कम में ले जाएं घर, धड़ाम हुआ Motorola के वॉटरप्रूफ फोन का दाम, देखें फुल डील

Updated on 09-Dec-2025

अगर आप एक नया मिड-रेंज स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद हो सकती है. इस समय Amazon पर Motorola Edge 50 Pro की कीमत में बड़ी कटौती की गई है. इस डील के तहत ग्राहक कुल मिलाकर 7,099 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. यह स्मार्टफोन अप्रैल 2024 में 35,999 रुपये (12GB रैम + 256GB स्टोरेज) की कीमत पर लॉन्च हुआ था और अपने प्रीमियम डिजाइन, कर्व्ड OLED डिस्प्ले, AI-पावर्ड कैमरा और IP68 रेटिंग के कारण काफी पसंद किया जाता है.

Motorola Edge 50 Pro की कीमत धड़ाम

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेज़न पर Motorola Edge 50 Pro फिलहाल 23,150 रुपये में लिस्ट किया गया है, यानी इसकी लॉन्च कीमत से करीब 12,849 रुपये कम. इसके अलावा चुनिंदा बैंक कार्ड्स जैसे OneCard और HDFC कार्ड से भुगतान करने पर ग्राहकों को अतिरिक्त 1,500 रुपये की छूट मिल सकती है. इस तरह कुल डिस्काउंट 14,000 रुपये से ज्यादा का हो जाता है. जो ग्राहक अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करना चाहते हैं, उन्हें डिवाइस की कंडीशन और मॉडल के आधार पर 21,700 रुपये तक का एक्सचेंज बेनिफिट मिल सकता है.

ग्राहकों के लिए नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी मौजूद है, जिसकी शुरुआत 1,122 रुपये प्रति माह से होती है. इसके साथ ही स्टैंडर्ड EMI प्लान्स भी चुने जा सकते हैं. Amazon पर खरीदारी के दौरान मोबाइल डैमेज प्रोटेक्शन, अतिरिक्त वारंटी और अन्य ऐड-ऑन सेवाओं का विकल्प भी यूजर्स को दिया जा रहा है.

Motorola Edge 50 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Motorola Edge 50 Pro में 6.7-इंच की 1.5K pOLED कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. कंपनी का दावा है कि यह अपने सेगमेंट की बेहतरीन डिस्प्ले है. इसमें HDR10+ सपोर्ट और 2,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस भी मिलती है, जिससे आउटडोर इस्तेमाल में बेहतर विजिबिलिटी मिलती है.

परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 12GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. पावर के लिए इसमें 4,500mAh की बैटरी मौजूद है, जो 125W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जिससे फोन बेहद कम समय में चार्ज हो जाता है.

कैमरा सेक्शन की बात करें तो Motorola Edge 50 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 13MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 10MP का टेलीफोटो कैमरा शामिल है, जो 3x ऑप्टिकल ज़ूम को सपोर्ट करता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 50MP का कैमरा दिया गया है.

यह भी पढ़ें: 27 हजार रुपये की ताबड़तोड़ छूट में मिल रहा Samsung का 200MP कैमरा वाला ये बेहतरीन फोन, नई कीमत देख खुशी से उछल पड़ेंगे

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :