आज के डिजिटल दौर में सेल्फी और सोशल मीडिया हमारी रोज़मर्रा की ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं। इंस्टाग्राम और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर शानदार तस्वीरें पोस्ट करने के लिए लोग ऐसे स्मार्टफोन की तलाश में रहते हैं, जिनका फ्रंट कैमरा बेहतरीन क्वालिटी दे सके। व्लॉगिंग के लिए भी लोगों को कुछ ऐसे ही फोन की तलाश होती है. अगर आपका बजट 20,000 रुपये से कम है और आप एक अच्छे सेल्फी कैमरा फोन की तलाश कर रहे हैं जो व्लॉगिंग के लिए अच्छा हो, तो बाजार में कई शानदार ऑप्शन्स मौजूद हैं। यहां हम आपको 20,000 रुपये से कम कीमत वाले पांच ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं, जो खास तौर पर दमदार फ्रंट कैमरा और शानदार फीचर्स के साथ आते हैं।
Realme Narzo 90 की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है। यह स्मार्टफोन 6.57 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 1 बिलियन कलर्स और 4000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। फोन में MediaTek Dimensity 6400 Max प्रोसेसर दिया गया है और इसमें 7000 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो 60W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कैमरा सेक्शन की बात करें तो इसमें 50MP + ऑक्ज़िलरी लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप और 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो शानदार व्लॉगिंग में सक्षम है।
CMF Phone 2 Pro की कीमत 18,990 रुपये है। इस फोन में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 1 बिलियन कलर्स और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7300 Pro चिपसेट से लैस है और इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP + 50MP + 8MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 16MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है, जो अच्छी क्वालिटी की वीडियो बनाने में मदद करता है।
iQOO Z10R की कीमत 19,999 रुपये है। इस फोन में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर दिया गया है और 5700 mAh की बैटरी मिलती है, जो 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें 50MP + ऑक्ज़िलरी लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप और 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो साफ और शार्प सेल्फी लेने के लिए परफेक्ट है।
Realme 15x को 17,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। यह स्मार्टफोन 6.81 इंच के IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 1200 निट्स की ब्राइटनेस और 144Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। फोन MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट पर काम करता है और इसमें 7000 mAh की बैटरी दी गई है, जो 60W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें पीछे की तरफ 50MP का सिंगल कैमरा और सामने की ओर 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो प्रो-लेवल सेल्फी अनुभव देता है।
Motorola G86 Power की कीमत भी 17,999 रुपये रखी गई है। इस फोन में 6.67 इंच का P-OLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 1 बिलियन कलर्स और 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर से लैस है और इसमें 6720 mAh की बैटरी दी गई है, जो 30W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। कैमरा सेक्शन में फोन 50MP + 8MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 32MP का फ्रंट कैमरा ऑफर करता है, जो ब्राइट और नेचुरल सेल्फी और वीडियो लेने में सक्षम है।
यह भी पढ़ें: कर्व्ड डिस्प्ले, 50MP सेल्फी कैमरा, 125W फास्ट चार्जिंग वाले फोन पर 13000 रुपये की छप्परफाड़ छूट!