विवो ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y500 लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टफोन AMOLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 12GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल है. इसका सबसे बड़ा हाइलाइट इसका बैटरी पैक है. Vivo Y500 में कंपनी ने 8,200mAh की जबरदस्त बैटरी दी है. यही नहीं, यह विवो का पहला स्मार्टफोन है जिसे IP69+ रेटिंग के साथ पेश किया गया है.
विवो वाई500 की शुरुआती कीमत चीन में 1,399 युआन (लगभग 17,000 रुपये) रखी गई है, जो 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. वहीं, 8GB + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,599 युआन (लगभग 19,700 रुपये) है. इसका 12GB + 256GB वेरिएंट 1,799 युआन (लगभग 22,000 रुपये) और 12GB + 512GB वेरिएंट 1,999 युआन (लगभग 24,700 रुपये) में उपलब्ध होगा.
यह फोन तीन कलर ऑप्शन – ब्लैक, ग्लेशियर ब्लू और ड्रैगन क्रिस्टल पर्पलमें लॉन्च किया गया है. इसकी प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हो चुकी है और शिपिंग 5 सितंबर से शुरू होगी.
यह भी पढ़ें: Realme 15T Launched: 7000mAh बैटरी, 50MP सेल्फी कैमरा के साथ आया नया धुरंधर फोन, जानिए कितने में हुआ लॉन्च
डुअल सिम सपोर्ट वाला विवो वाई500 Android 15 आधारित Origin OS 15 पर चलता है. इसमें 6.77 इंच का फुल HD+ (2,392 x 1,080 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 19.9:9 आस्पेक्ट रेशियो, 94.21 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो और HDR सपोर्ट के साथ आता है.
फोन में 4nm मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. इसमें Mali-G615 GPU, 12GB तक LPDDR4X RAM और 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है. कैमरे की बात करें तो विवो Y500 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर f/1.8 अपर्चर के साथ और 2MP का डेप्थ सेंसर f/2.4 अपर्चर के साथ दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है.
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G, Wi-Fi, Bluetooth 5.4, USB Type-C, GPS, Beidou, GLONASS, Galileo, QZSS और NFC सपोर्ट मिलता है. बैकअप के लिए इसमें 8,200mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. डायमेंशन की बात करें तो विवो Y500 का साइज 163.10 x 75.90 x 8.23mm और वज़न 213 ग्राम है. ड्यूरेबिलिटी के लिए इसमें IP68, IP69 और IP69+ रेटिंग दी गई है.
यह भी पढ़ें: कॉमेडी का ओवरडोज़ है TVF की ये 5 एपिसोड वाली सीरीज, IMDb रेटिंग 9.1, Kota Factory को देती है टक्कर