विवो इस महीने के आखिर तक भारत में 15,000 रूपये की श्रेणी में नई Y-सीरीज़ का स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। यह नया स्मार्टफोन Y95 हो सकता है। अगले कुछ दिनों में डिवाइस से जुडी नई ख़बरें प्रमोशनल लीक और तस्वीरें सामने आ सकती हैं। डिवाइस 20 मेगापिक्सल के सेल्फी स्नैपर के साथ आ सकता है। विवो V95 के रिटेल बॉक्स की तस्वीरें भी MySmartPrice के माध्यम से सामने आ चुकी हैं। अब विवो के इस स्मार्टफोन को गीकबेंच पर देखा जा चुका है और इसकी हैंड्स-ऑन तस्वीरें सामने आ गई हैं।
AndroidPure द्वारा सामने आई लीक तस्वीरों से स्मार्टफोन का फ्रंट और बैक पैनल दिखाई देता है। फ्रंट पर आप एज-टू-एज डिस्प्ले, वॉटरड्रॉप नौच को देख सकते हैं जिसमें फ्रंट कैमरा को जगह दी गई है। अन्य तस्वीर में स्मार्टफोन का बैक पैनल दिखाई देता है, जहां वर्टिकल डुअल कैमरा, एक LED फ़्लैश और फिजिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। बैक को ग्लॉसी सर्फेस दिया गया है लेकिन बात साफ नहीं है कि इसे बनाने के लिए ग्लास का उपयोग किया गया है या मेटल का।
विवो V95 को गीकबेंच पर मॉडल नंबर 1807 के साथ देखा गया है जिससे डिवाइस की कुछ स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है। यह डिवाइस एंड्राइड 8.1 ओरियो OS पर काम करता है और ओक्टा-कोर SoC तथा 4GB रैम से लैस है। गीकबेंच के सिंगल-कोर टेस्ट में स्मार्टफोन को 876 पॉइंट्स और मल्टी-कोर टेस्ट में 3,267 पॉइंट्स प्राप्त हुए हैं।
रिटेल बॉक्स के आधार पर मान सकते हैं कि विवो Y95 में 6.22 इंच की डिस्प्ले दी जाएगी, हालांकि इस बात का पता नहीं है कि यह HD+ पैनल होगा या फुल HD+ पैनल होगा। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 439 SoC, 4GB रैम और 64GB एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ आ सकता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो डिवाइस के बैक पर 13 और 5 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। डिवाइस में 4,030mAh की बैटरी होने की उम्मीद की जा रही है लेकिन यह फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आएगी ऐसे कोई जानकारी सामने नहीं आई है।