एक बार फिर Vivo Y83 Pro की कीमत में हुई कटौती

Updated on 15-Dec-2018
HIGHLIGHTS

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने एक बार फिर अपने स्मार्टफोन Y83 Pro के दाम गिरा दिए हैं। कंपनी अब इस स्मार्टफोन को भारत के यूज़र्स के लिए 13,990 रुपए में उपलब्ध करा रही है। इस डिवाइस की लॉन्च कीमत 15,990 रुपए थी।

हाल ही में Vivo ने अपने Y83 Pro स्मार्टफोन का प्राइस कट करके उसे अपने यूज़र्स के लिए भारतीय मार्किट में उतारा है। जहाँ इसकी लांच कीमत 15,990 रुपए थी वहीं अब कंपनी इसे 13,990 रुपए में उपलब्ध करा रही है। इस साल अगस्त में लॉन्च के बाद यह दूसरी बार है कि स्मार्टफोन के प्राइस में कटौती की गयी है।  इससे पहले के डिस्काउंट में यह स्मार्टफोन 14,990 रुपए में बेचा गया था। Vivo Y83 Pro जाए तो Vivo Y83 का अपग्रेड वर्ज़न है। इस स्मार्टफोन के बैक पैनल पर आपको ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

यह स्मार्टफोन 6.22 इंच डिस्प्ले,19:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ डिस्प्ले नॉच और ब्यूटीफिकेशन फीचर के साथ आता है। गैजेट्स 360 से मिली जानकारी के मुताबिक इस फोन के दाम में यह कटौती की गई है। आपको बता दें कि सबसे पहले मुंबई के नामी रिटेलर Mahesh Telecom यह दावा किया था की मोबाइल फोन की कीमत कम हुई है। वैसे आपको बता दें कि वीवो की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही Vivo Y83 Amazon और Flipkart पर अभी भी अपने पुराने दाम में ही यूज़र्स के लिए उपलब्ध है।

Vivo Y83 Pro की कुछ खास स्पेसिफिकेशन

नैनो के ड्यूल सिम के साथ Vivo Y83 Pro Android 8.1 Oreo out-of-the-box आधारित Funtouch OS 4.0 पर रन करता है। इसमें 6.22-inch HD+ (720×1520 pixels) FullView 2.0 IPS डिस्प्ले के साथ आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 मिलता है। Vivo Y83 Pro 4GB RAM और 64GB के साथ आता है।

ऑप्टिक्स की बात करें तो Vivo Y83 Pro में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए को यूज़र्स 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध कराया गया है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में 64GB की इनबिल्ट स्टोरेज भी दी गयी है और यूज़र्स को माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी मिलता है। इस डिवाइस में 3260 एमएएच की बैटरी दी गयी है। MediaTek Helio P22 octa-core पर यह डिवाइस काम करता है।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :