विवो ने आज अपने दो बजट स्मार्टफोंस विवो Y81 और विवो Y71i की कीमत पर Rs. 1,000 की कटौती की घोषणा की है। इस कटौती के बाद Y81 के 3GB रैम वैरिएंट की कीमत Rs. 10,990 और 4GB रैम वैरिएंट की कीमत 12,490 हो गई है, जो कि पहले Rs. 11,990 और Rs. 13,490 थी।
इसके अलावा Vivo Y71i की कीमत Rs. 8,990 से कम होकर Rs. 7,990 हो गई है। दोनों ही फोंस की कीमतें ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर अपडेट कर दी गई हैं।
याद दिला दें, विवो Y81 में 6.22 इंच की IPS HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 1520 x 720 पिक्सल है और यह 19:9 के एस्पेक्ट रेश्यो के साथ आती है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक MT6762 ओक्टा-कोर प्रोसेसर, 3GB/4GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है और इसके स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.2 है और यह LED फ़्लैश के साथ आता है। इसक अलावा डिवाइस के फ्रंट पर 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.2 है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच OS पर काम करता है और इसमें 3,260mAh की बैटरी दी गई है।
Vivo Y71i में 5.99 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है और यह क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 450 क्वैड-कोर चिपसेट, 2GB रैम और 16GB स्टोरेज से लैस है।
कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो यह डिवाइस 8 मेगापिक्सल के रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा के साथ आता है और एंड्राइड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच OS पर काम करता है। Y71i में 3,360mAh की बैटरी दी गई है और कम्पनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में एक दिन की चल सकती है।