vivo y58 5g available at cheap price on amazon India check offers
Vivo Y58 5G को इस साल जून में भारत में लॉन्च किया गया था। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट और एक बड़ी बैटरी से लैस है। यह 50MP ड्यूल रियर कैमरा यूनिट से लैस है और IP64-रेटेड भी है। विवो वाई58 हैंडसेट देश में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म्स के जैरए एक सिंगल रैम और स्टोरेज कन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है। अब, अमेज़न इंडिया ने इस फोन पर काफी तगड़ा डिस्काउंट पेश किया है।
लॉन्च के दौरान विवो वाई58 स्मार्टफोन 19,499 रुपए (8GB + 128GB) में लॉन्च हुआ था, हालांकि, इस समय यह कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेज़न पर 2000 रुपए के सीधे डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। अभी इस फोन को बिना किसी ऑफर के केवल 17,499 रुपए में खरीदा जा सकता है।
वहीं अगर बात करें बैंक ऑफर की तो यहाँ आपको HDFC, SBI और ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड्स पर 1000 रुपए तक का डिस्काउंट अलग से भी मिल जाएगा, जिसके बाद यह केवल 16,499 रुपए का रह जाएगा। इसके अलावा अगर आप अपने पुराने फोन के बदले में नए विवो वाई58 को खरीदना चाहते हैं तब भी आप 16,250 रुपए तक की अतिरिक्त बचत कर सकते हैं, लेकिन एक्सचेंज का पूरा डिस्काउंट मिलना बेहद मुश्किल होता है। इस फोन को दो कलर ऑप्शंस — हिमालयन ब्लू और सुंदरबन्स ग्रीन में खरीदा जा सकता है।
डिस्प्ले: Vivo Y58 एक 6.72-इंच FHD+ 2.5D LCD स्क्रीन के साथ आता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है।
परफॉर्मेंस: इसमें 4nm स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर लगा हुआ है। इसकी 128GB स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह हैंडसेट एंड्रॉइड 14 पर आधारित फनटच ओएस 14 के साथ आता है।
कैमरा: डिवाइस के कैमरा विभाग में एक ड्यूल रियर कैमरा यूनिट मिलता है जो एक 50MP प्राइमरी सेंसर और 2MP सेकंडरी सेंसर से लैस है। सेल्फ़ी और वीडियो कॉल्स के लिए इसमें 8MP का फ्रन्ट कैमरा मौजूद है।
बैटरी: इसके अलावा विवो वाई58 एक 6000mAh की बड़ी बैटरी पर चलता है जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस डिवाइस के साथ कंपनी 4 साल की बैटरी हेल्थ का भी वादा करती है। यह धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP64-रेटेड है।