Vivo Y500 Launch
Vivo ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि कंपनी अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y500 चीन में अगले महीने लॉन्च करने जा रही है. यह फोन Vivo की Y-सीरीज़ का नया एडिशन होगा, जिसमें पहले से Vivo Y300, Vivo Y400 और इनसे पुराने मॉडल शामिल हैं. कंपनी ने इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट, कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स और ऑफिशियल इमेजेस साझा की हैं. खास बात यह है कि फोन में सर्कुलर रियर कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा.
चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो (Weibo) पर दी गई जानकारी के मुताबिक, Vivo Y500 को 1 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने खुलासा किया है कि इस स्मार्टफोन में 8,200mAh की बैटरी दी जाएगी. इसके साथ ही फोन को IP69+ की रेटिंग भी मिली है, यानी यह डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस के मामले में बेहद मजबूत होगा.
विवो वाई500 को SGS गोल्ड लेबल फाइव-स्टार ड्रॉप और इम्पैक्ट रेसिस्टेंस सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है. कंपनी का कहना है कि इस डिवाइस की “मिलिट्री स्टैंडर्ड एनवायरनमेंटल टेस्टिंग” भी की गई है.
बैटरी परफॉर्मेंस के मामले में कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन -20 डिग्री सेल्सियस के लो टेम्परेचर में भी 16.7 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम देगा, जबकि 40 डिग्री सेल्सियस के हाई टेम्परेचर में 17 घंटे का नेविगेशन टाइम मिलेगा. यहां तक कि 18 घंटे इस्तेमाल के बाद भी फोन में 37 प्रतिशत बैटरी बची रहती है.
विवो का कहना है कि Y500 को 62,000 बार माइक्रो-ड्रॉप टेस्ट, और 1.7 मीटर ऊंचाई से ग्रेनाइट ड्रॉप टेस्ट (छह साइड और चार कॉर्नर से) पास किया गया है.
कंपनी ने खुलासा किया है कि यह फोन ब्लू, पिंक और ब्लैक के तीन कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगा.
जानकारी के लिए बता दें कि Vivo Y300 को 2024 में लॉन्च किया गया था, जिसमें 6,500mAh बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. वहीं, Vivo Y400 इसी साल लॉन्च हुआ था और इसमें 6,000mAh बैटरी के साथ 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.