Vivo Y500: 8,200mAh बैटरी वाला पहला विवो फोन धमाकेदार एंट्री को तैयार, आ गई लॉन्च डेट

Updated on 26-Aug-2025
HIGHLIGHTS

विवो अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y500 अगले महीने लॉन्च करने जा रही है.

इस लाइनअप में पहले से Vivo Y300, Vivo Y400 और इनसे पुराने मॉडल शामिल हैं.

कंपनी ने लॉन्च डेट, कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स और ऑफिशियल इमेजेस साझा की हैं.

Vivo ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि कंपनी अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y500 चीन में अगले महीने लॉन्च करने जा रही है. यह फोन Vivo की Y-सीरीज़ का नया एडिशन होगा, जिसमें पहले से Vivo Y300, Vivo Y400 और इनसे पुराने मॉडल शामिल हैं. कंपनी ने इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट, कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स और ऑफिशियल इमेजेस साझा की हैं. खास बात यह है कि फोन में सर्कुलर रियर कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा.

Vivo Y500 इस दिन होगा लॉन्च

चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो (Weibo) पर दी गई जानकारी के मुताबिक, Vivo Y500 को 1 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने खुलासा किया है कि इस स्मार्टफोन में 8,200mAh की बैटरी दी जाएगी. इसके साथ ही फोन को IP69+ की रेटिंग भी मिली है, यानी यह डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस के मामले में बेहद मजबूत होगा.

ड्यूरेबिलिटी टेस्ट और सर्टिफिकेशन

विवो वाई500 को SGS गोल्ड लेबल फाइव-स्टार ड्रॉप और इम्पैक्ट रेसिस्टेंस सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है. कंपनी का कहना है कि इस डिवाइस की “मिलिट्री स्टैंडर्ड एनवायरनमेंटल टेस्टिंग” भी की गई है.

बैटरी परफॉर्मेंस के मामले में कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन -20 डिग्री सेल्सियस के लो टेम्परेचर में भी 16.7 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम देगा, जबकि 40 डिग्री सेल्सियस के हाई टेम्परेचर में 17 घंटे का नेविगेशन टाइम मिलेगा. यहां तक कि 18 घंटे इस्तेमाल के बाद भी फोन में 37 प्रतिशत बैटरी बची रहती है.

विवो का कहना है कि Y500 को 62,000 बार माइक्रो-ड्रॉप टेस्ट, और 1.7 मीटर ऊंचाई से ग्रेनाइट ड्रॉप टेस्ट (छह साइड और चार कॉर्नर से) पास किया गया है.

कलर ऑप्शन्स और डिजाइन

कंपनी ने खुलासा किया है कि यह फोन ब्लू, पिंक और ब्लैक के तीन कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगा.

Vivo Y300 और Y400 से तुलना

जानकारी के लिए बता दें कि Vivo Y300 को 2024 में लॉन्च किया गया था, जिसमें 6,500mAh बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. वहीं, Vivo Y400 इसी साल लॉन्च हुआ था और इसमें 6,000mAh बैटरी के साथ 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.

यह भी पढ़ें: सस्पेंस फिल्मों की ‘बाप’ है साउथ की ये साइकोलॉजिकल थ्रिलर, एंडिंग देख पैरों तले खिसक जाएगी ज़मीन, IMDb रेटिंग 7.5

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :