Vivo Y400 Pro 5G को आज कंपनी ने भारत में लॉन्च कर दिया है. इसको कंपनी Vivo Y200 Pro 5G के अगले वर्जन के तौर पर पेश किया है. Vivo Y200 Pro 5G को पिछले साल मार्च में पेश किया गया था. अब कई अपग्रेड्स के साथ Vivo Y400 Pro 5G आया है. कंपनी इसको सेगमेंट का सबसे पतला फोन बता रही है. आइए, आपको Vivo Y400 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स, कीमत और दूसरी डिटेल्स बताते हैं.
Vivo Y400 Pro 5G तीन स्टनिंग कलर्स में आता है. इसको फ्रीस्टाइल व्हाइट, फेस्ट गोल्ड और नेबुला पर्पल कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 24,999 रुपये रखी गई है. जबकि इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 26,999 रुपये रखी गई है. इसके साथ बैंक डिस्काउंट भी दे रही है.
Vivo ने अपने Y-सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन Y400 Pro 5G को लॉन्च कर मिड-रेंज सेगमेंट में धमाल मचा दिया है. कंपनी ने बताया है कि यह फोन उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है जो बजट में रहकर भी प्रीमियम फीचर्स चाहते हैं. IP65 रेटिंग इसे स्प्लैश और डस्ट रेजिस्टेंट बनाती है.
इसमें 6.77-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है, जो सनलाइट में भी क्रिस्प विज़ुअल्स देता है. फोन में MediaTek Dimensity 7300 (4nm) प्रोसेसर दिया गया है. यह 8GB LPDDR4X RAM और 256GB तक के UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है.
डुअल नैनो सिम के साथ आने वाला यह फोन Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करता है. फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50MP Sony IMX882 सेंसर दिया गया है. इसके साथ 2MP सेकेंडरी सेंसर और 32MP फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए दिया गया है. कई कैमरा फीचर्स जैसे Night Mode, Slo-mo और Supermoon भी दिए गए हैं.
Vivo Y400 Pro 5G में 5500 mAh की बैटरी दी गई है. इसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. अच्छी बात है कि बॉक्स में चार्जर, USB केबल, केस और प्री-अप्लाइड प्रोटेक्टिव फिल्म भी मिलती है.
कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 5G बैंड्स (n1/n3/n5/n8/n28B/n38/n40/n41/n77/n78), Dual SIM, Bluetooth 5.4, USB-C 2.0 और GPS का सपोर्ट मिलता है. इसके अलावा इन्फ्रारेड ब्लास्टर भी दिया गया है. सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: हर घर में मिलती है ये 1 रुपये वाली चीज, कूलर में बर्फ के साथ डाल दें, AC हो जाएगा फेल! फेकेगा बर्फीली हवा