Vivo Y400 Pro
Vivo की और से इस महीने के अंत तक इंडिया के बाजार में Vivo T4R को लॉन्च किया जाने वाला है. हलांकि, ऐसा माना भी सामने आ रहा है कि Vivo अपने Vivo Y400 5G पर भी काम कर रहा है. इस फोन को कंपनी की और से अगस्त 2025 में लॉन्च किया जा सकता है. आइये देखते हैं कि इस फोन को लेकर अभी तक क्या क्या सामने आया है.
अगर हम इन्टरनेट पर चल रही खबरों को देखते हैं तो जानकारी मिलती है कि Vivo Y400 5G स्मार्टफोन में IP68/IP69 रेटिंग मिलने वाली है. इसके अलावा ऐसा भी कहा जा रहा है कि फोन में 90W की चार्जिंग क्षमता वाली एक 6000mAh की बैटरी होने वाली है. हालाँकि, अगर Vivo Y400 Pro से इसकी तुलना की जाये तो इस फोन में एक 5500mAh की बैटरी मिलती है जो 90W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ फोन में मिलती है, इस फोन में IP66 रेटिंग भी मौजूद है.
जानकारी यह भी सामने आ रही है कि Vivo के आगामी फोन को Olive Green और Glam White कलर में पेश किया जाने वाला है. हालाँकि, अभी किसी भी फीचर और स्पेक्स की जानकारी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है.
इन्टरनेट पर चल रही एक अन्य रिपोर्ट कहती है कि Vivo Y400 5G स्मार्टफोन का मॉडल नंबर V2506 है. इस फोन को Bluetooth SIG के अलावा BIS पर भी देखा जा सकता है. हालाँकि, फोन को लेकर जानकारी Google Play Console से भी आ चुकी है. इस फोन में एक Curved-Edge डिस्प्ले होने वाली है, यह FHD+ रेजोल्यूशन से लैस होगी. इसके अलावा फोन में स्नेपड्रैगन 4 Gen 2 प्रोसेसर, 8GB की रैम और एंड्राइड 15 का सपोर्ट भी मिलने वाला है.
इस समय को देखते हैं तो जानकारी मिलती है कि कैमरा के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं ई है. हालाँकि, एक अन्य खबर को देखते हैं तो Vivo V60 स्मार्टफोन को काम कर रहा है, जिसे 12 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है. इस फोन में स्नेपड्रैगन 7 Gen 4 प्रोसेसर मिल सकता है. इसमें एक 90W की फ़ास्ट चार्जिंग क्षमता के साथ आने वाली एक 6000mAh की बैटरी भी मिलने वाली है.
नोट: फीचर्ड इमेज काल्पनिक है!