Vivo अपनी Vivo Y Series में एक नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. कंपनी Vivo Y400 Pro 5G के बाद अब इसी स्मार्टफोन सीरीज में अपने Vivo Y400 5G को लॉन्च करने वाली है. Vivo Y400 5G की लॉन्च डेट भी अब सामने आ चुकी है. Vivo के इस फोन को 4 अगस्त को लॉन्च किया जाने वाला है. यह फोन कुछ समय से चर्चा में है, Vivo Y400 5G के स्लिम प्रोफाइल से लेकर इसके कलर ऑप्शन की बड़ी चर्चा हो रही है. आइये जानते है कि Vivo के इस फोन को लेकर अभी तक क्या सामने आया है.
Vivo Y400 5G को कंपनी दो कलर या दो फिनिश में लॉन्च करने वाली है. यह फोन कंपनी के अनुसार Glam White और Olive Green कलर में लॉन्च किया जा सकता है. इसके अलावा फोन में एक फ्लैट डिस्प्ले के साथ साथ एक ड्यूल कैमरा सेटअप भी मिलने वाला है. Vivo Y400 5G स्मार्टफोन के डिजाईन को देखते हैं तो यह Vivo Y400 Pro से मेल खाता है. हालाँकि, फोन को 7.49mm थिकनेस पर लॉन्च किया जायेगा.
Vivo की और से आधिकारिक तौर पर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. हालाँकि Vivo Y400 5G को एक बजट-फ्रेंडली फोन के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है. ऐसा कहा जा रहा है कि यह 20000 रुपये के अंदर के प्राइस में लॉन्च किया जा सकता है. यह प्राइस इसी पीढ़ी के पिछले फोन का था. अगर Vivo Y300 5G की बात करें तो यह फोन एक 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, इसके अलावा फोन में आपको स्नेपड्रैगन 4 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है. फोन में एक 5000mAh की बैटरी भी मिलती है. इसके अलावा यह फोन 50MP + 2MP का रियर कैमरा सेटअप से लैस है. फोन को IP64 रेटिंग मिलती है, जो इस फोन को स्प्लैश रेसिस्टेंट बना देती है.
अगर Vivo के ट्रैक रिकॉर्ड को देखा जाये तो Vivo Y400 5G स्मार्टफोन की बैटरी में बड़े बदलाव हो सकते हैं. इसके अलावा फोन में कुछ सबसे जरुरी AI फीचर्स को भी रखा जा सकता है. AI फीचर्स में सर्कल टू सर्च और AI पावर्ड ऑब्जेक्ट रिमूवर भी मिलने वाला है. Vivo Y400 5G में कंपनी Funtouch OS पर आधारित एंड्राइड 15 का सपोर्ट दे सकती है.
आपको जाकारी के लिए बता देते है कि Vivo की ओर से 31 जुलाई को यानी इसी महीने अपने Vivo T4R को भी लॉन्च किया जाने वाला है. ऐसा भी सामने आ रहा है कि फोन को Dimensity 7400 चिप पर लॉन्च किया जा सकता है, साथ साथ फोन में एक प्रीमियम कैमरा फीचर भी हो सकते हैं.
Vivo Y400 के स्पेक्स के बारे में जानकारी आने वाले दिनों में इन्टरनेट पर आ सकती है. अभी के लिए यह माना जा रहा है कि फोन को Flipkart, Amazon India और Vivo के ऑनलाइन स्टोर पर सेल के लिए लाया जाने वाला है.
यह भी पढ़ें: रग-रग में जज्बा भर देने वाली 5 मस्ट-वॉच फिल्में और सीरीज, आखिरी वाली की IMDb रेटिंग 8