Vivo ने अपनी वाई-सीरीज़ को बढ़ाते हुए नया मिड-रेंज स्मार्टफोन Vivo Y3 लॉन्च कर दिया है। यह डिवाइस JD.com पर उपलब्ध है और इसकी कीमत Yuan 1,500 (लगभग Rs 15,000) रखी गई है जो की डिवाइस के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। यह डिवाइस दो रंगों में उपलब्ध होगा जिसमें एक पीकॉक ब्लू और दूसरा पीच पिंक है।
Vivo Y3 को नए ई-स्पोर्ट्स मोड 2.0, ड्यूल इंजिन फास्ट चार्जिंग, एंडरोइड 9.0 पाई, मीडियाटेक हीलियो P35 प्रॉसेसर के साथ उतारा गया है। कंपनी ने अभी यह खुलासा नहीं किया है कि स्मार्टफोन को इंटरनेशनल मार्केट में सेल किया जाएगा या नहीं।
Vivo Y3 स्मार्टफोन में 6.35 इंच की HD+ वॉटरड्रॉप नौच डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1544 x 720 पिक्सल है। स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो P35 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है जिसे IMG PowerVR GE8320 GPU के साथ पेयर्ड किया गया है।
डिवाइस को 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ उतारा गया है जिसे माइक्रो SD कार्ड की सहायता से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस गूगल के लेटेस्ट एंडरोइड 9.0 OS पर आधारित फनटच OS 9 पर काम करता है। विवो वाई 3 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो ड्यूल इंजिन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Vivo Y3 के बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मौजूद है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेन्सर और तीसरा 2 मेगापिक्सल का देप्थ सेन्सर है। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टीविटी के लिए स्मार्टफोन 4G, VoLTE, ब्लूटूथ, माइक्रो USB और 3.5mm हैडफोन जैक ऑफर करता है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!