भारत में फेस्टिव सीजन के बाद Vivo ने अपनी Y सीरीज का नया स्मार्टफोन Vivo Y19s 5G लॉन्च कर दिया है. यह फोन कंपनी के पहले लॉन्च हुए Vivo Y19e 4G मॉडल का 5G वर्जन है. यह नया मॉडल बजट रेंज में 5G कनेक्टिविटी, दमदार बैटरी और मिलिट्री-ग्रेड मजबूती जैसी खूबियों के साथ पेश किया गया है, जो इसे अपने सेगमेंट में एक मजबूत विकल्प बनाता है.
कंपनी का दावा है कि Vivo Y19s 5G को SGS और Military-Grade Shock Resistance सर्टिफिकेशन मिला है. यानी यह गिरने या झटके झेलने पर भी मजबूत बना रहेगा. इसके अलावा फोन में IP64 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग दी गई है, जो इसे धूल और हल्की बारिश से भी बचाती है
Vivo Y19s 5G में 6.74 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. इसका डिस्प्ले रोजमर्रा के इस्तेमाल में स्मूद विजुअल एक्सपीरियंस देता है. प्रोसेसर की बात करें तो फोन में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट दिया गया है, जो 6nm प्रोसेस पर बना है. कंपनी का दावा है इससे बढ़िया परफॉर्मेंस मिलती है.
फोन में 4GB या 6GB LPDDR4X RAM और 64GB या 128GB स्टोरेज ऑप्शन मिलता है, जिसे 2TB तक माइक्रो-SD कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. इसके साथ 6GB तक का वर्चुअल RAM फीचर भी दिया गया है. कंपनी ने कहा है कि इससे मल्टीटास्किंग में स्मूदनेस बनी रहती है.
फोटोग्राफी की बात करें तो कैमरा सेटअप में 13MP प्राइमरी लेंस और एक सेकेंडरी सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP फ्रंट कैमरा मौजूद है. फोन में Android 15 आधारित Funtouch OS 15 दिया गया है. इस स्मार्टफोन की एक बड़ी खासियत इसकी 6000mAh बैटरी है, जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G SA/NSA, Dual 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac (2.4GHz + 5GHz), Bluetooth 5.2, GPS/GLONASS/QZSS, और USB Type-C पोर्ट दिए गए हैं.
Vivo Y19s 5G को कंपनी ने दो रंगों Majestic Green और Titanium Silver में पेश किया है. इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये रखी गई है. जबकि 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है. फोन के टॉप मॉडल में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है. जिसकी कीमत 13,499 रुपये रखी गई है.
यह फोन फिलहाल ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है और जल्द ही ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
यह भी पढ़ें: Aadhaar Card New Rules! नवंबर से बदल गए कई नियम, घर बैठे हो जाएंगे ज्यादातर काम, जान लें काम की बातें