वीवो ने भारत में अपना नया बजट 5G स्मार्टफोन Vivo Y19 5G लॉन्च कर दिया है। यह फोन मीडियाटेक के ऑक्टा-कोर डायमेंसिटी 6300 प्रोसेसर से लैस है और इसमें LPDDR4X RAM और eMMC 5.1 स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। इस डिवाइस को बजट सेगमेंट के यूजर्स को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है, लेकिन स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के मामले में यह फोन कई मामलों में खास है। आइए इस नए लॉन्च हुए सस्ते 5G स्मार्टफोन विवो वाई19 की सभी खूबियों और कीमत पर एक नजर डालते हैं।
Vivo Y19 5G की शुरुआती कीमत 10,499 रुपए रखी गई है, जिसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा, इस फोन का 4GB + 128GB वेरिएंट 11,499 रुपए में और 6GB + 128GB वेरिएंट 12,999 रुपए में उपलब्ध है। ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट, विवो इंडिया वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं।
कंपनी ने जानकारी दी है कि 6GB वेरिएंट पर तीन महीने की नो-कॉस्ट EMI और जीरो डाउन पेमेंट का ऑफर भी दिया जा रहा है। इस फोन को मजेस्टिक ग्रीन और टाइटेनियम सिल्वर कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है।
यह भी पढ़ें: CMF Phone 2 Pro बनाम Vivo T4: 20 हजार के बजट में किसे खरीदना चाहिए? तुलना देखकर जानें
विवो Y19 में 6.74 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है और पीक ब्राइटनेस 700 निट्स है। स्क्रीन पर NTSC कलर गैमट का 70% कवरेज है और यह TÜV Rheinland सर्टिफाइड है, जिससे आंखों पर कम असर पड़ता है। यह स्मार्टफोन 6nm प्रोसेस पर बने मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 चिपसेट पर काम करता है। इसमें LPDDR4X रैम और eMMC 5.1 स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोSD कार्ड से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 0.08 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस है। फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कैमरा सिस्टम में AI फीचर्स जैसे एआई इरेज़, एआई फोटो एन्हांस और एआई डॉक्यूमेंट्स भी शामिल हैं। नाइट मोड, पोर्ट्रेट और प्रो मोड जैसे ऑप्शन भी कैमरा ऐप में दिए गए हैं।
फोन में 5,500mAh बैटरी मिलती है, जो 15W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, डुअल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.4, GPS, USB 2.0 और NFC जैसे फीचर्स शामिल हैं। सिक्यॉरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह डिवाइस धूल और पानी से बचाव के लिए IP64 रेटिंग के साथ आता है। फोन का वज़न 199 ग्राम है और यह एंड्रॉइड 15 आधारित फनटच ओएस 15 पर चलता है।
यह भी पढ़ें: Realme NARZO 80 Pro स्मार्टफोन इंडिया में आया इस नए अवतार में, प्राइस देखकर हिल ही जाएंगे