Vivo Y17 के स्पेक्स हुए लीक, दमदार बैटरी का खुलासा

Updated on 18-Apr-2019
HIGHLIGHTS

डिवाइस ट्रिपल रियर कैमरा से हो सकता है लैस

Vivo Y17 आ सकता है 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ

MediaTek Helio P35 SoC होने की सम्भावना

Vivo Y-सीरीज के लेटेस्ट और अपकमिंग फ़ोन Y17 को लॉन्च करने की कंपनी तैयारी जारी है। ऐसे में हाल ही में स्मार्टफोन की कुछ स्पेसिफिकेशंस लीक हुई हैं जिससे स्मार्टफोन के खास स्पेक्स की जानकारी मिली है। इतना ही नहीं, डिवाइस का रिटेल बॉक्स भी लीक हुआ है। Slash Leaks की नई रिपोर्ट्स के मुताबिक Vivo Y17 6.35-इंच की IPS LCD पैनल डिस्प्ले के साथ आ सकता है।

इसके साथ ही इसमें HD+ रिजॉल्यूशन हो सकता है। लीक में स्मार्टफोन का डिजाइन भी सामने आया है जिससे पता चलता है कि स्मार्टफोन वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ आ एगा और इसके टॉप और बॉटम में मोटी बेजल देखने को मिलती है। डिवाइस MediaTek Helio P35 SoC के साथ आएगा और इसमें 4GB रैम और 128GB स्टोरेज होगी।

वहीँ अगर कैमरा की बात करें तो डिवाइस ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आ सकता है। Vivo के इस फ़ोन में 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेकंड्री कैमरा सेंसर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसिंग कैमरा सेसंर शामिल हो सकता है। स्मार्टफोन के फ्रंट में 20-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। डिवाइस में 5,000mAh बैटरी भी हो सकती है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है। साथ ही स्मार्टफोन एंड्रॉइड 9 पाई बेस्ड Funtouch OS में आ सकता है।

हाल ही में इस स्मार्टफोन का एक रेंडर सामने आया था, जिसमें स्मार्टफोन के ट्रिपल कैमरा सेटअप की जानकारी दी गयी थी। इसके साथ ही यह भी कहा गया था कि डिवाइस फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकती है। डिवाइस की कीमत 16,990 रुपये हो सकती है।

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :