Vivo और iQOO आने वाले दिनों में भारत में अपने दो नए प्रीमियम स्मार्टफोन को Vivo X300 और iQOO 15 के तौर पर लॉन्च करने के लिए तैयार हैं। दोनों कंपनियों ने अपने फ्लैगशिप डिवाइसेज़ को लॉन्च करने की डेट को बेहद ही आसपास चुना है, यानि कुछ ही दिन के भीतर यह दोनों नहीं फोन्स लॉन्च होने वाले हैं। अभी के लिए आधिकारिक तौर पर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, ऐसे में लीक हुई डिटेल्स को लेकर ही यूजर्स बड़े ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं। लीक आदि के आधार पर सामने आ रहा है कि Vivo X300 उन लोगों के लिए परफेक्ट हो सकता है, जो एक कॉम्पैक्ट प्रीमियम फोन खरीदना चाहते हैं तो सबसे उम्दा कैमरा परफॉर्मेंस से लैस हो, वहीं दूसरी ओर iQOO 15 उन यूज़र्स के लिए बेस्ट हो सकता है जो सबसे उम्दा परफॉरमेंस वाला फोन खरीदना चाहते हैं, खासकर जो लोग हेवी गेमिंग के बाद भी कुछ न बिगड़ने वाला फोन खरीदना चाहते हैं।
Vivo X300 में 6.31-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले देखे जाने की उम्मीद है, इसके अलावा इसमें आपको हाई रेजोल्यूशन के साथ साथ 460 ppi पिक्सल डेंसिटी भी मिलने वाली है। डिस्प्ले पर एडैप्टिव रिफ्रेश रेट स्क्रीन को खुद-ब-खुद कंटेंट के हिसाब से एडजस्ट करने में मदद करता है। कुलमिलाकर इस फोन में आपको एक दमदार डिस्प्ले मिलने वाली है।
दूसरी ओर, iQOO 15 की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें आपको एक 6.85-इंच की बड़ी LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो हाई रेजोल्यूशन के साथ साथ 508 ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ आती है। इसमें रिफ्रेश रेट के तौर पर 120Hz दिया गया है, बड़ी स्क्रीन होने के चलते आपको वीडियो देखने और गेमिंग के लिए ज्यादा स्पेस मिलता है।
Vivo X300 में MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट देखा जाने वाला है, इसकी मदद से आप डे-टू-डे ऐप्स, फोटोग्राफी और हल्की गेमिंग के बाद भी दमदार परफॉरमेंस का लाभ ले सकते हैं। इसके मुकाबले iQOO 15 में फ्लैगशिप-क्लास Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट होने की प्रबल संभावना है, जो हाई-एंड प्रोसेसर होने के साथ ही हाई-एंड गेमिंग और हेवी मल्टीटास्किंग के लिए सबसे बेस्ट है।
दोनों ही फोन Android 16 पर बेस्ड OriginOS 6 के साथ लॉन्च किए जा सकते हैं, इसके अलावा दोनों में ही 12GB + 256GB से लेकर 16GB + 1TB तक की स्टॉरिज भी मिल सकती है।
Vivo X300 में एक पावरफुल 200MP मेन कैमरा, 50MP पेरिस्कोप और अल्ट्रावाइड लेंस के साथ एक 50MP सेल्फी कैमरा भी मिल सकता है। इसका मतलब है कि यह फोन कैमरा लवर्स के लिए आकर्षण का कारण बन सकता है। इस फोन को कैमरा के लिए दमदार भी माना जा रहा है, क्योंकि यह एक कैमरा किट के साथ लॉन्च किया जाने वाला है, ऐसा भी कहा जा रहा है कि यह फोन नहीं एक प्रोफेशनल कैमरा है।
iQOO 15 के कैमरा की बात करें तो इस फोन में आपको एक 50MP मेन कैमरा, पेरिस्कोप लेंस और अल्ट्रावाइड सेंसर वाला एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने वाला है, इसके अलावा इस फोन में एक 32MP का सेल्फी कैमरा मिलने की भी संभावना है। मेगापिक्सल कम होने के बावजूद iQOO का सेटअप स्टेबल और रोजमर्रा की फोटोग्राफी के लिए बेस्ट हो सकता है, हालांकि, अभी के लिए कैमरा डिटेल्स को लेकर ज्यादा कुछ सामने नहीं आई है, अभी के लिए लीक आदि के आधार पर आई जानकारी को ही हिंट माना जा रहा है।
Vivo X300 में 6040mAh बैटरी के साथ 90W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग मिलने की उम्मीद की जा रही है, हालांकि आधिकारिक तौर पर इसे लेकर कोई खबर सामने नहीं आई है। वहीं iQOO 15 इससे भी बड़ी 7000mAh बैटरी और 100W वायर्ड व 40W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जा सकता है, इसका मतलब है कि यह फोन पावर-हंग्री यूज़र्स के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
iQOO 15 को IP68 + IP69 रेटिंग से लैस करके लॉन्च किया जा सकता है, जो इसे डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट बना देती है, इसके अलावा अगर Vivo के फोन की बात करें तो इस फोन को कंपनी केवल और केवल IP68 रेटिंग पर लॉन्च कर सकती है।
Vivo X300 भारत में 2 दिसंबर को लॉन्च होने वाला है, ऐसा माना जा रहा है कि Vivo के इस फोन को इंडिया के बाजार में 75,999 रुपये के शुरुआती प्राइस में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, iQOO 15 को इसी महीने यानि 26 नवंबर को लॉन्च किया जाने वाला है, फोन का प्राइस लीक आदि के आधार पर 65,000 रुपये से 70,000 रुपये के अंदर के प्राइस में लॉन्च किया जा सकता है।