Vivo ने हाल ही में अपनी X300 सीरीज़ को लॉन्च किया है जिसमें दो फ्लैगशिप मॉडल – Vivo X300 और Vivo X300 Pro शामिल हैं। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि इन फोन्स के साथ यह सीरीज पूरी नहीं हुई है। कुछ हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी अब एक और नया और कुछ ज्यादा ही प्रीमियम मॉडल, Vivo X300 Ultra के तौर पर लॉन्च कर सकती है, अभी इस फोन पर काम किया जा रहा है, इस फोन को सीरीज़ का सबसे पावरफुल और महंगा स्मार्टफोन माना जा सकता है। यह फोन 2025 में ही लॉन्च हो सकता है और माना जा रहा है कि इसमें दो 200MP के कैमरा होने वाले हैं। इन कैमरा के साथ स्मार्टफोन फोटोग्राफी को एक नया ही आयाम मिलने वाला है। यह फीचर इसे इंडस्ट्री का पहला ऐसा स्मार्टफोन बनाएगा जिसमें डुअल 200MP कैमरा सेटअप मौजूद है, इसके अलावा इस कदम से Vivo की भी इमेजिंग टेक्नोलॉजी ज्यादा मजबूत होने वाली है।
जाने माने टिप्स्टर Digital Chat Station के अनुसार, Vivo X300 Ultra में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा जिसमें तीनों लेंस अपग्रेडेड और बड़े सेंसर के साथ आएंगे। इनमें दो कैमरे 200MP के होंगे। प्राइमेरी कैमरा के तौर पर फोन में एक 35mm फोकल लेंथ वाला सेन्सर होने वाला है, जो पोर्ट्रेट, स्ट्रीट और डेली फोटोग्राफी के लिए बेहतरीन ऑप्शन के तौर पर देखा जा सकता है। यह सेटअप Vivo को मोबाइल फोटोग्राफी में DSLR जैसे रिज़ल्ट देने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा सकता है।
पिछले साल लॉन्च हुए Vivo X200 Ultra में भी ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया था, जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 200MP टेलीफोटो कैमरा था जो 100x डिजिटल ज़ूम और 3.7x ऑप्टिकल ज़ूम की सपोर्ट के साथ आता है। हालांकि, Vivo X300 Ultra में डुअल 200MP सेंसर के साथ कैमरा सिस्टम को कंपनी इतना ज्यादा शक्तिशाली और एडवांस्ड बना देने वाली है कि फिर Vivo के सामने कोई अन्य फोन खड़ा भी नहीं हो पाएगा।
अब तक Vivo के Ultra मॉडल्स केवल चीन तक सीमित रहे हैं, लेकिन इस बार कंपनी अपनी रणनीति बदल सकती है। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, IMEI डेटाबेस में V2562 मॉडल नंबर के साथ Vivo X300 Ultra का ग्लोबल वर्ज़न देखा गया है, जो इस बात का हिंट दे रहा है कि इस फोन को चीन के बाहर के बाजारों में भी लॉन्च किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि Vivo X300 Ultra को चीन में 2026 की दूसरी तिमाही (Q2) में लॉन्च किया जाएगा। भारत में इस फोन की लॉन्च डेट को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कुछ एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि इस स्मार्टफोन की कीमत 1 लाख रुपये से ऊपर हो सकती है। असल में, ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा क्योंकि Vivo X200 Pro को कंपनी ने 94,999 रुपये की शुरुआती कीमत में भारत में लॉन्च किया था।
कैमरा के अलावा Vivo X300 Ultra के कुछ अन्य स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आए हैं। यहाँ आप इनके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, इस फोन में एक 6.8 इंच का फ्लैट OLED डिस्प्ले मिल सकता है जो 2K रेज़ोल्यूशन के साथ फोन में आने वाला है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट से लैस हो सकता है, जो आने वाले समय का सबसे पावरफुल प्रोसेसर माना जा रहा है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो इसमें Android 16 पर आधारित OriginOS 6 मौजूद हो सकता है, डिजाइन आदि को देखते हैं तो जानकारी मिल रही है कि इस फोन को ग्लास और मेटल फिनिश के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जिसके कारण आईएसडी फोन को प्रीमियम लुक मिलने वाला है, इसके अलावा इसके पतले बेज़ल फोन को कुछ ज्यादा ही आकर्षक बना सकते हैं।
कुल मिलाकर, Vivo X300 Ultra को लेकर जो शुरुआती जानकारी सामने आई है, वह इसे साल 2025 का सबसे चर्चित फ्लैगशिप फोन बनाती है। दो 200MP कैमरों के साथ यह स्मार्टफोन उन फोटोग्राफी प्रेमियों के लिए खास साबित हो सकता है जो अपने फोन में DSLR जैसी परफॉर्मेंस चाहते हैं। यह प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट में Samsung Galaxy S24 Ultra और iPhone 16 Pro Max जैसे डिवाइसों को कड़ी टक्कर देगा।
यह भी पढ़ें: सुनहरी डील! 21 हजार रुपये सस्ता हुआ Motorola Edge 50 Ultra, कौड़ियों के दाम घर ले जाएं 64MP कैमरा फोन