Vivo X200 Pro with 200MP Camera Price drop on Amazon deal
Vivo X300 स्मार्टफोन सीरीज की रिलीजिंग डिटेल्स को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। इस फोन को October महीने में चीन में लॉन्च किया जा सकता है। जानकारी के लिए बता देते है कि कंपनी के प्रोडक्ट मेनेजर Han Boxiao की मानें तो आगामी Vivo X300 को एक 200MP का कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च क्या जा सकता है। हालाँकि, इसके अलावा आ रही अन्य खबरें फोन के स्पेक्स आदि की डिटेल्स सामने रख रही हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि फोन में एक पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस हो सकता है, इतना ही नहीं, फोन में अल्ट्रावाइड सेंसर भी शामिल किया जा सकता है।
Vivo X300 स्मार्टफोन में एक Samsung HP9 सेंसर होने वाला है। ऐसा माना जा रहा है कि फोन में एक 23mm का 200MP अल्ट्रा क्लियर ऑप्शन आपको मिलने वाला है। इसके अलावा फोन में एक 50mm का 50MP हाई-रेस मोड भी मिल रहा है। वहीँ इसके साथ साथ फोन में OIS का सुपोर्ट भी मिलता है। कैमरा को लेकर यह अपग्रेड एक बड़ा अपग्रेड है, जो Vivo X200 Series के मुकाबले काफी बड़ा माना जा रहा है।
Vivo X300 में इसके अलावा Digital Chat Station की मानें तो एक Sony IMX885 सेंसर मिल सकता है, जो इस फोन में पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा में नजर आएगा। इसके अलावा इस कैमरा में आपको टेलीफोटो मैक्रो लेंस फोटोग्राफी का सपोर्ट भी मिल सकता है। इसके अलावा फोन में एक 50MP का अल्रारा-वाइड कैमरा भी दिया जा रहा है। फोन में आपको Samsung के JN1 और JN5 सेंसर मिलते हैं।
इसके साथ साथ Vivo X300 Pro को देखा जाये तो इस फोन में एक Sony LYT-828 50MP प्राइमरी कैमरा मिल सकता है, इके अलावा फोन में एक 50MP का अल्ट्रावाइड यूनिट भी देखा जा सकता है। साथ साथ फोन में एक 200MP का टेलीफोटो लेंस भी मिल सकता है।
दोनों ही स्मार्टफोन्स में MediaTek Dimensity 9500 प्रोसेसर मिल सकता है। यह कंपनी का पहला फोन है जो इस क्षमता से लैस है। विवो अपने इस फोन में एक 200MP का सैमसंग सेसर भी रखने वाली है, जो टेलीफोटो ले लिए डिजाईन किया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि Vivo X300 स्मार्टफोन लाइनअप को October में लॉन्च किया जाने वाला है।
यह भी पढ़ें: BSNL का नया धमाका! ऑनलाइन पेमेंट के लिए नहीं पड़ेगी Paytm-Gpay की ज़रूरत, ये नई सर्विस कर देगी सबकी छुट्टी?