Representative Image. Credit: Gizmochina
Vivo के आगामी स्मार्टफोन्स को लेकर एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें खुलासा हुआ है कि दिसंबर 2025 में ब्यूरो ऑफ़ स्टैंडर्ड्स (BIS) ने Vivo के कुल चार नए फोन्स को सर्टिफाई किया था. इनमें दो V70-सीरीज के फोन, एक T-सीरीज और एक Y-सीरीज का स्मार्टफोन शामिल है. अब एक लेटेस्ट अपडेट में यह जानकारी मिली है कि 31 दिसंबर 2025 को BIS ने Vivo के दो और नए स्मार्टफोन्स को मंजूरी दे दी है.
BIS सर्टिफिकेशन लिस्ट के अनुसार, मॉडल नंबर V237 और V2561 वाले दो नए विवो डिवाइसेज को अप्रूवल मिला है. हाल ही में ये दोनों फोन Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन डेटाबेस में भी देखे गए थे, जहां इनके नाम Vivo X300 FE और Vivo X200T बताए गए हैं. इससे संकेत मिलता है कि ये दोनों स्मार्टफोन जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकते हैं.
लीक्स के मुताबिक, Vivo X300 FE को चीन में दिसंबर 2025 में लॉन्च हुए Vivo S50 Pro Mini का रीब्रांडेड वर्जन माना जा रहा है. यह एक कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन होगा, जिसमें 6.31 इंच की OLED LTPO 1.5K रेजोल्यूशन वाली 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है. फोन में Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर, 6,500mAh की बैटरी, 90W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है. कैमरा सेक्शन की बात करें तो इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा और पीछे की तरफ 50MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50MP का 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिलने की संभावना है.
वहीं Vivo X200T को Vivo X200s का रीब्रांडेड मॉडल बताया जा रहा है, जिसे चीन में अप्रैल 2025 में पेश किया गया था. इस फोन में 6.67 इंच की OLED LTPO 1.5K 120Hz डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 9400 Plus चिपसेट, 6,200mAh बैटरी के साथ 90W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है. इसमें भी 50MP का फ्रंट कैमरा और पीछे की ओर 50MP का मेन, 50MP का अल्ट्रा-वाइड और 50MP का 3x पेरिस्कोप कैमरा दिया जा सकता है.
कीमत की बात करें तो Vivo X300 FE के भारत में लगभग 60,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च होने की अटकलें हैं. वहीं Vivo X200T को ऑनलाइन-ओनली स्मार्टफोन बताया जा रहा है, जिसकी कीमत करीब 55,000 रुपये हो सकती है और इसे इसी महीने के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है.
फिलहाल Vivo X300 FE की लॉन्च डेट को लेकर कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि, अगर पिछले ट्रेंड को देखा जाए तो Vivo X200 FE को जुलाई 2025 में लॉन्च किया गया था. ऐसे में माना जा रहा है कि Vivo X300 FE जनवरी के आखिर या फरवरी 2026 तक भारतीय बाजार में दस्तक दे सकता है, जिससे कंपनी का छह महीने का लॉन्च साइकिल बरकरार रहेगा.
यह भी पढ़ें: Panchayat Season 5 की रिलीज़िंग से पहले देख लें ये 5 कॉमेडी सीरीज, पूरे परिवार को गिरा-गिरा कर हंसाती हैं