Vivo X300 सीरीज सोमवार को चीन में लॉन्च कर दी गई. फ्लैगशिप स्मार्टफोन लाइनअप में बेस Vivo X300 और Vivo X300 Pro शामिल हैं. ये हैंडसेट MediaTek के लेटेस्ट Dimensity 9500 SoC द्वारा पावर्ड हैं, और वे Android 16-बेस्ड OriginOS 6 के साथ आते हैं. इनमें Zeiss-इंजीनियर्ड कैमरा और V3+ इमेज प्रोसेसिंग चिप्स हैं.
इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का Sony LYT-828 मेन सेंसर, 50-मेगापिक्सल का Samsung JN1 अल्ट्रावाइड शूटर और OIS के साथ 200-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो शूटर है.
यह Zeiss के 2.35× टेलीफोटो टेलीकनवर्टर को भी सपोर्ट करता है. सेल्फी के लिए इसमें 50-मेगापिक्सल का Samsung JN1 शूटर है. इमेज प्रोसेसिंग के लिए इसमें V3+ और Vs1 इमेजिंग चिप्स भी हैं.
फोन MediaTek के लेटेस्ट और सबसे पावरफुल Dimensity 9500 चिपसेट पर चलता है. इसमें 6.78-इंच की 1.5K फ्लैट BOE Q10+ LTPO OLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है.
Vivo X300 Pro में 6,510mAh की बड़ी बैटरी है जो 90W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. सिक्योरिटी के लिए इसमें अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर है. इसमें एक्शन बटन, डुअल स्पीकर्स और IP68 रेटिंग भी है.
बेस Vivo X300 भी फीचर्स के मामले में कुछ कम नहीं है. इसमें भी X300 Pro की तरह ही Dimensity 9500 चिपसेट, Android 16, IP68 रेटिंग और कनेक्टिविटी फीचर्स हैं. इसमें 6.31-इंच की छोटी, 1.5K फ्लैट BOE Q10+ LTPO OLED स्क्रीन है. इसमें 6,040mAh की बैटरी है, जो प्रो मॉडल जैसी ही चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
इसका मेन कैमरा 200-मेगापिक्सल का Samsung HPB सेंसर है. इसके साथ 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड और 50-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा भी है.
Vivo ने इस सीरीज को कई वैरिएंट्स में लॉन्च किया है. Vivo X300 की चीन में शुरुआती कीमत CNY 4,399 (लगभग 54,700 रुपये) है. वहीं, Vivo X300 Pro की शुरुआती कीमत CNY 5,299 (लगभग 65,900 रुपये) है. इसका एक सैटेलाइट कम्युनिकेशन एडिशन भी है, जिसकी कीमत CNY 8,299 (लगभग 1,03,200 रुपये) है.
यह भी पढ़ें: WhatsApp का नया फीचर, अब अकाउंट से जुड़ेगा Facebook प्रोफाइल, जानें क्या होगा फायदा