विवो अपनी आगामी X300 सीरीज को लेकर खूब हाइप बना रहा है, और अब इस चीनी टेक कंपनी ने Vivo X300 और X300 Pro Pro का डिज़ाइन अधिकारिक तौर पर रिवील कर दिया है. विवो के प्रोडक्ट के वाइस प्रेजिडेंट Huang Tao ने Weibo पर फ्रेश इमेजेस शेयर की हैं, जिससे फैन्स को अपकमिंग फ्लैगशिप लाइनअप की पहली पूरी झलक मिल गई है. इन फोन्स में विवो के सिग्नेचर डिज़ाइन अप्रोच को बरकरार रखा गया है लेकिन कुछ ज़रूरी सुधर की किए गए हैं. आइए देखते हैं Vivo X300 सीरीज के बारे में हमें संभावित स्पेक्स से लेकर, कीमत और लॉन्च डिटेल्स तक क्या कुछ पता चल चुका है.
नई सीरीज़ में वही सर्क्युलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जो X200 सीरीज़ में देखा गया था, लेकिन इसे और प्रीमियम फिनिश के साथ पेश किया गया है. रियर पैनल को कोल्ड-स्कल्प्टेड ग्लास से बनाया गया है, जिसमें कैमरा के चारों तरफ स्मूथ ट्रांज़िशन और सिर्फ 1.28mm की ऊँचाई का फर्क देखने को मिलेगा. अब तक जो कलर वेरिएंट कन्फर्म हुए हैं, उनमें ब्लैक, ईज़ी ब्लू, वाइल्डरनेस ब्राउन और पिंक शामिल हैं.
सबसे बड़ा आकर्षण इसका कैमरा सेटअप है. Vivo X300 और X300 Pro दोनों में चौथी जनरेशन का Zeiss इमेजिंग सिस्टम मिलेगा, जिसमें डुअल 200MP लेंस दिए जाएंगे. स्टैंडर्ड X300 में 23mm Zeiss 200MP मेन सेंसर मिलने की संभावना है, जबकि X300 Pro में 85mm Zeiss 200MP APO टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है, जिसे अपनी कैटेगरी का सबसे एडवांस माना जाता है. Zeiss T* कोटिंग, डीप एब्जॉर्प्शन ग्लास और CIPA-लेवल स्टेबलाइजेशन जैसी खूबियाँ इसे प्रो-लेवल फोटोग्राफी के लिए खास बनाएंगी.
लीक्स के अनुसार, Vivo X300 Pro को मीडियाटेक डायमेंसिटी 9500 चिपसेट से लैस किया जाएगा, जिसमें नया ARM X930 कोर 3.23GHz पर क्लॉक्ड है और साथ में Immortalis-Drage GPU दिया गया है. यह फोन ओरिजिन ओएस 6 पर चलेगा, जो एंड्राइड 16 पर आधारित होगा. डिस्प्ले की बात करें तो Pro मॉडल में BOE Q10 Plus पैनल मिलने की उम्मीद है, जिसकी ब्राइटनेस अल्ट्रा-लो 1 निट तक जा सकती है. वहीं स्टैंडर्ड X300 में 6.31-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट मिलने की संभावना है.
स्टोरेज के मामले में यह सीरीज़ 1TB UFS 4.1 तक की क्षमता और 16GB RAM के साथ आ सकती है. बैटरी को लेकर भी बड़ा अपग्रेड देखने को मिलेगा. X300 Pro में 7000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जबकि इसके पिछले मॉडल में 6000mAh की बैटरी थी.
रिपोर्ट्स के अनुसार, Vivo X300 सीरीज़ चीन में 13 अक्टूबर 2025 को लॉन्च होगी, जबकि भारत में इसका डेब्यू नवंबर में हो सकता है. कीमत की बात करें तो Vivo X300 Pro लगभग 99,999 रुपए से शुरू हो सकता है, जबकि स्टैंडर्ड X300 की कीमत करीब 69,999 रुपए रहने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: Mahavatar Narsimha OTT Release: आज ओटीटी पर आ रही 9.2 की IMDb रेटिंग वाली ब्लॉकबस्टर, इतने बजे होगी रिलीज़