Vivo X300 Ultra may first smartphone with dual 200MP cameras
Vivo की ओर से इंडिया के बाजार में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च किया जाने वाला है। 2 दिसंबर को दोपहर 12 बजे होने वाले एक इवेंट को लेकर बाजार में काफी हलचल है, क्योंकि लीक रिपोर्ट्स ने पहले ही इशारा कर दिया है कि इस बार Vivo सिर्फ मुकाबला नहीं, बल्कि सीधे प्रीमियम सेगमेंट पर कब्ज़ा करने की प्लानिंग कर रही है। OnePlus 15 और Oppo Find X9 जैसे फोनों को टक्कर देने के लिए कंपनी अपनी Vivo X300 Series के फोन्स को लॉन्च करने वाली है, जो कैमरा, बिल्ड क्वालिटी और फीचर सेट के दम पर बाजार पर कब्जा कर सकती है।
लीक कीमतों की मानें तो Vivo X300 (12GB + 256GB) की शुरुआती कीमत करीब 75,999 रुपये हो सकती है। इसके अलावा अन्य स्टोरेज वेरिएंट 12GB + 512GB और 16GB + 512GB क्रमशः 81,999 रुपये और 85,999 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं Vivo X300 Pro सिर्फ एक ही वेरिएंट यानि 16GB + 512GB मॉडल में में लॉन्च हो सकता है, इसकी अनुमानित कीमत लगभग 1,09,999 रुपये हो सकती है। इस प्राइस को देखकर ऐसा माना जा रहा है कि प्रीमियम सेगमेंट में यह Oppo Find X9 Pro को टक्कर दे सकता है।
Vivo ने इस बार एक खास एक्सेसरी भी कंफर्म की है, जो Telephoto Extender Kit है। एक जाने माने टिप्स्टर्स के अनुसार इसकी कीमत 20,999 रुपये हो सकती है, जो कि Oppo के Hasselblad Teleconverter से सस्ती बताई जा रही है। यह किट मोबाइल फोटोग्राफी को प्रो लेवल पर ले जाने का दावा करती है।
Vivo X300 Pro की बात करें तो इस फोन में 6.78-inch 1.5K BOE Q10+ LTPO OLED डिस्प्ले मिलने वाली है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और बेहतर आउटडोर विज़िबिलिटी के लिए circular polarisation 2.0 सपोर्ट करेगा। परफॉर्मेंस के लिए इसमें नया MediaTek Dimensity 9500 प्रोसेसर हो सकता है, जिसे 16GB LPDDR5X RAM और 1TB तक UFS 4.1 स्टोरेज के साथ लाया जा सकता है। सॉफ्टवेयर के तौर पर यह Android 16 आधारित OriginOS 6 पर चलेगा।
Vivo X300 Pro का सबसे बड़ा हाइलाइट इसका कैमरा सिस्टम है। इसमें 50MP Sony LYT-828 प्राइमरी कैमरा (OIS), 50MP Samsung JN1 अल्ट्रावाइड, और दमदार 200MP OIS सपोर्टेड पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिलने वाला है। Zeiss पार्टनरशिप इस बार भी जारी है और यूजर्स चाहें तो अलग से मिलने वाले 2.35x teleconverter का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसका प्राइस आपको ऊपर बताया जा चुका है। कैमरा प्रोसेसिंग के लिए इसमें V3+ और Vs1 इमेजिंग चिप्स मौजूद हैं, फोन के फ्रन्ट पर कंपनी एक 50MP का सेल्फी कैमरा रख सकती है।
बैटरी को देखा जाए तो इस सेक्शन में Vivo X300 Pro में एक 6,510mAh बैटरी होने की संभावना है, इसमें 90W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग मिलने वाली है। सिक्योरिटी के लिए फोन में ultrasonic इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट, स्टीरियो स्पीकर्स, Action Button, सिग्नल एम्प्लीफायर चिप, बड़ा X-axis linear motor, और कई Wi-Fi boosters दिए जाएंगे। कनेक्टिविटी में Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, NFC और GPS मिलेंगे। फोन IP68 रेटिंग के साथ लॉन्च नहो सकती है।
दूसरी ओर, स्टैंडर्ड Vivo X300 उन यूज़र्स के लिए डिज़ाइन किया गया है जो फ्लैगशिप वाली ताकत के साथ एक छोटा फोन खरीदना चाहते हैं। इसमें भी वही Dimensity 9500 प्रोसेसर होने वाला है, फोन में OriginOS 6, और ultrasonic fingerprint दिया जा सकता है। चार्जिंग भी Pro जैसा ही रहेगी, लेकिन बैटरी थोड़ी छोटी 6,040mAh क्षमता के साथ आ सकती है।
डिस्प्ले ली बात करें तो फोन में एक 6.31-inch 1.5K LTPO OLED डिस्प्ले मिल सकता है, कैमरा सेटअप में Vivo X300 में 200MP Samsung HPB प्राइमरी सेंसर (OIS), 50MP अल्ट्रावाइड, और 50MP LYT-602 पेरिस्कोप लेंस मिलेगा। Zeiss सपोर्ट और V3+ चिप इस फोन में भी देखने को मिलेंगी। सेल्फी के लिए फोन में वही 50MP Samsung JN1 कैमरा मिलने वाला है।
यह भी पढ़ें: नए नियम के लागू होते ही कुछ ऐसा दिखेगा व्हाट्सएप.. सरकार क्यों ला रही और किन यूजर्स पर होगा असर