Vivo X200T India launch date confirmed Check expected price and specs
Vivo अपनी X-सीरीज़ में एक नए फोन को इंडिया के बाजार में Vivo X200T के तौर पर लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि यह स्मार्टफोन 27 जनवरी को दोपहर 12 बजे इंडिया में लॉन्च होने वाला है। यह डिवाइस X200 और X200 Pro के साथ X200 सीरीज़ का ही हिस्सा होने वाला है। लॉन्च डेट के साथ साथ Vivo ने इसके प्रोसेसर और कैमरा से जुड़े डिटेल्स को भी सामने रखा है, आइए जानते है कि वीवो के इस फोन को लेकर क्या क्या जानकारी सामने आ चुकी है।
Vivo के मुताबिक, Vivo X200T भारत में Flipkart, Vivo India Online Store और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के माध्यम से सेल के लिए उपलब्ध होगा। यानी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म पर खरीदार इस फोन को खरीद सकेंगे। लॉन्च टाइमिंग को देखकर साफ है कि Vivo इसे प्रीमियम सेगमेंट में एक दमदार ऑप्शन के तौर पर लॉन्च करने की योजना बना रहा है।
Vivo X200T में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, इसमें तीनों सेंसर 50-मेगापिक्सल के होंगे और इन्हें ZEISS के साथ ट्यून होने वाले हैं। कंपनी खास तौर पर इसके टेलीफोटो और टेलीफोटो मैक्रो कैमरा को टीज़ कर रही है। Vivo ने कन्फर्म किया है कि यह फोन 10x ज़ूम को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा इसमें AI Landscape Master फीचर भी मिलेगा, जो हाल के Vivo फ्लैगशिप फोन्स में देखा गया है।
Vivo X200T को MediaTek Dimensity 9400 Plus प्रोसेसर पर लॉन्च किया जाने वाला है। यह चिपसेट फिलहाल Dimensity लाइन-अप में टॉप-एंड Dimensity 9500 से ठीक नीचे पोजिशन किया गया है, जो Vivo X300 और X300 Pro में इस्तेमाल हो चुका है। सॉफ्टवेयर आदि की बात की जाए तो जानकारी मिलती है कि यह फोन Android 16 आधारित OriginOS 6 पर लॉन्च किया जाने वाला है।
कीमत को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन ऑनलाइन लीक से सामने आ रहा है की Vivo X200T की कीमत भारत में करीब 59,999 रुपये के आसपास हो सकती है। इस प्राइस में कंपनी अपने (12GB RAM + 256GB स्टोरेज) मॉडल को दे सकती है, इसके अलावा इस फोन के 12GB + 512GB वेरिएंट को कंपनी 69,999 रुपये के आसपास के प्राइस में लॉन्च कर सकती है। अगर यह प्राइसिंग सही साबित होती है, तो Vivo X200T सीधे तौर पर प्रीमियम कैमरा-फोकस्ड स्मार्टफोन्स इंडिया के बाजार में टक्कर देने वाला नया प्रतिद्वंदी बन जाने वाला है।
यह भी पढ़ें: Amazon Republic Day Sale कल हो रही खत्म, उससे पहले Galaxy S24 FE पर 26 हजार की छूट, फिर नहीं मिलेगा ऐसा मौका