Vivo जहां X300 सीरीज़ को लेकर सुर्खियों में है, वहीं कंपनी अपनी पुरानी लाइनअप यानि Vivo X200 सीरीज़ में भी एक नया धमाका करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रांड जल्द ही इस सीरीज़ में एक नया मॉडल Vivo X200T लॉन्च कर सकता है। यह मॉडल उन लोगों के लिए खासतौर पर लॉन्च किया जाने वाला है, जो अपने फोन में फ्लैगशिप फीचर्स तो चाहते हैं लेकिन इसके लिए ज्यादा पैसा खर्च करना उन्हें पसंद नहीं है। ऐसा भी कह सकते है कि यह फोन उन लोगों के लिए आने वाला है, जो किफायती दाम में एक प्रीमियम फोन खरीदना चाहते हैं।
Vivo X200T को हाल ही में IMEI सर्टिफिकेशन मिला है, लेकिन अब एक नई रिपोर्ट में इसके लॉन्च को लेकर बड़ा अपडेट आया है। SmartPrix की ओर से ऐसा दावा किया गया है कि इस फोन को जनवरी 2026 में इंडिया के बाजार में लॉन्च किया जा सकता है, हालांकि, अभी तक आधिकारिक लॉन्च डेट की जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसे जनवरी के आखिरी हफ्ते में लॉन्च कर सकती है।
Vivo X200T को Vivo X200 और Vivo X200FE के बीच का मिड-टियर फ्लैगशिप बताया जा रहा है। इसका यह मतलब है कि यह फोन ना बहुत महंगा होगा और ना ही एंट्री-लेवल वेरिएंट जैसा दिखने वाला है। कंपनी इसमें ऐसे फीचर्स देने वाली है जो कम दाम में एक प्रीमियम एक्सपीरियंस देने में सक्षम होने वाले हैं। कहा जा रहा है कि फोन का डिजाइन काफी कॉम्पैक्ट होगा और इसमें Zeiss ट्यूनिंग वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी मिल सकता है।
बैटरी और चार्जिंग को लेकर भी उम्मीदें बड़ी हैं। Vivo X200T में 90W फास्ट चार्जिंग और बड़ी बैटरी मिलने की संभावना है, ताकि यह Vivo X200 से भी ज्यादा पावरफुल पैकेज बन सके। सॉफ्टवेयर फ्रंट पर भी अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं, ऐसा माना जा रहा है कि Vivo X200 के एंड्रॉयड 15 के स्थान Vivo X200t को कंपनी Android 16 आधारित Funtouch OS 16 पर लॉन्च कर सकती है।
Vivo X200 के बेस मॉडल को देखा जाए तो यह 6.67 इंच का LTPS AMOLED डिस्प्ले, 2800×1260 रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। फोन में Dimensity 9400 जैसा दमदार 3nm प्रोसेसर दिया गया है। अब Vivo X200t को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि इसमें बेहतरीन लेवल का अपग्रेडेड हार्डवेयर हो सकता है।
हालाँकि, अभी तक के लिए Vivo ने इस फोन को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन लगातार बढ़ते लीक्स इस ओर इशारा कर रहे हैं कि Vivo X200T को जल्द ही इंडिया के बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: 8 एपिसोड वाली दिमाग फाड़ क्राइम थ्रिलर सीरीज, सस्पेंस खुलते ही उड़ जाएंगे होश, IMDb ने दी इतनी रेटिंग