Vivo X200T भारत में लॉन्च, DSLR जैसा कैमरा और तगड़ी बैटरी से लैस, खरीदने पर ऑफर्स, जानें कीमत और खासियत

Updated on 27-Jan-2026

Vivo X200T Launched in India: क्या आप एक ऐसा फोन ढूंढ रहे हैं जो दिखने में प्रीमियम हो, जिसकी बैटरी खत्म होने का नाम न ले और कैमरा ऐसा हो कि डीएसएलआर (DSLR) भी शरमा जाए? Vivo ने भारत में अपना नया ‘सब-फ्लैगशिप’ फोन X200T लॉन्च कर दिया है. 6200mAh की बड़ी बैटरी और ZEISS के दमदार कैमरों के साथ यह फोन उन लोगों के लिए है जो फोटोग्राफी और परफॉर्मेंस से कोई समझौता नहीं करना चाहते.

कीमत और ऑफर्स (Price & Offers)

विवो ने अपनी X200 सीरीज में एक और नया मेंबर जोड़ा है. यह फोन दो रंगों Seaside Lilac और Stellar Black में उपलब्ध है.

कीमत: इसके 12GB+256GB मॉडल की कीमत 59,999 रुपये और 12GB+512GB मॉडल की कीमत 69,999 रुपये है.

उपलब्धता: आप इसे Flipkart, विवो ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन दुकानों से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं.

ऑफर्स: खरीदने पर 5,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक या एक्सचेंज बोनस मिलेगा. साथ ही 18 महीने की नो-कॉस्ट EMI और 1 साल की फ्री वारंटी भी मिल रही है.

कैमरा: फोटोग्राफी का नया स्तर

इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा है जिसे ZEISS के साथ मिलकर बनाया गया है.

ट्रिपल 50MP सेटअप: इसमें पीछे की तरफ तीन कैमरे हैं और तीनों 50-50 मेगापिक्सल के हैं (मेन, अल्ट्रा-वाइड और पेरिस्कोप टेलीफोटो).

ज़ूम: इसमें 100x तक का हाइपर-ज़ूम (HyperZoom) फीचर है. सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है.

डिस्प्ले और परफॉर्मेंस

फोन में 6.67 इंच की 1.5K AMOLED स्क्रीन है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 5000 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आती है. इसमें MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर लगा है जो बहुत तेज है.

बैटरी और सॉफ्टवेयर

बैटरी: इसमें 6,200mAh की विशाल बैटरी है जो 90W की वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

सॉफ्टवेयर: यह फोन Android 16 (OriginOS 6) के साथ आता है. कंपनी ने वादा किया है कि इसमें 5 साल तक एंड्रॉयड अपडेट और 7 साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे.

मजबूती: इसे धूल और पानी से बचाने के लिए IP68 और IP69 की रेटिंग मिली है.

यह भी पढ़ें: बिना इंटरनेट और नेटवर्क के लोग भेज रहे मैसेज, जैक डोर्सी के इस ऐप ने ईरान और युगांडा में मचाई धूम, ऐसे करता है काम

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :