Vivo X200T smartphone India Launch teased camera features, price and battery
Vivo बहुत जल्द भारतीय बाजार में अपना नया प्रीमियम स्मार्टफोन Vivo X200T लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस फोन को लेकर चर्चाएं शायद इसीलिए बढ़ती जा रही हैं, असल में, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर अल लैन्डिंग पेज को भी लाइव कर दिया गया है, जिससे यह हिंट मिलता है कि कंपनी इसका लॉन्च अब ज्यादा समय तक टालने वाली नहीं है। यह भी कन्फर्म हो चुका है कि Vivo X200T की सेल ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart के जरिए की जाने वाली है। कंपनी ने फोन के रियर कैमरा डिजाइन की झलक भी दिखाई है, जिसमें राउंड कैमरा मॉड्यूल नजर आ रहा है, इसमें एक ट्रिपल कैमरा सेटअप भी नजर आने वाला है। हालांकि अभी तक Vivo ने इसकी आधिकारिक लॉन्च डेट से पर्दा नहीं उठाया है, इसके अलावा फीचर्स और कीमत को लेकर भी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
हाल ही में Vivo X200T को BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया था, जहां यह V2561 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट हुआ था। आमतौर पर BIS लिस्टिंग के बाद किसी भी स्मार्टफोन का भारत लॉन्च ज्यादा दूर नहीं होता, ऐसे में माना जा रहा है कि Vivo इस डिवाइस को जल्द ही भारत में लॉन्च कर सकता है। Flipkart पर लाइव हुई माइक्रोसाइट से भी यह साफ हो गया है कि फोन की सेल इसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर होने वाली है, हालांकि लॉन्च से पहले कंपनी इस फोन के डिजाइन और स्पेक्स के साथ फीचर्स को लेकर जानकारी धीरे धीरे शेयर कर रही है।
डिजाइन की बात करें तो Vivo X200T में Zeiss ब्रांडिंग के साथ सर्कुलर रियर कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा, जो इसे एक प्रीमियम लुक देता है। फोन को पर्पल कलर वेरिएंट में टीज़ किया गया है, जबकि रिपोर्ट्स के मुताबिक यह ब्लैक और लिलैक जैसे अन्य कलर ऑप्शन में भी लॉन्च किया जा सकता है। सॉफ्टवेयर को देखा जाए तो फोन में आपको लेटेस्ट Android 16 का सपोर्ट मिल सकता है।
लीक्स और अन्य कई रिपोर्ट्स की मानें तो Vivo X200T में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जिसका रेजोल्यूशन 1.5K होने वाला है। परफॉर्मेंस को ध्यान में रखते हुए इस फोन में आपको MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर मिलने की संभावना है। कैमरा की बात करें तो इस फोन में एक 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा मिल सकता है, जो OIS सपोर् के साथ आने वाला है, इतना ही नहीं, इस फोन में 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी मिल सकता है। बैटरी की बात करें विवो के आगामी फोन में बैटरी 6200mAh की हो सकती है, इसमें 90W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 40W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट भी मिल सकती है।
कीमत को लेकर सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार Vivo X200T की भारत में कीमत लगभग 50,000 से 55,000 रुपये के बीच हो सकती है। कहा जा रहा है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को जनवरी के आखिरी हफ्ते में लॉन्च कर सकती है। हालांकि, अभी इसके लॉन्च को लेकर आधिकारिक तौर पर ज्यादा कुछ सामने नहीं आया है, ऐसे में, ऐसा हो सकता है कि फोन के कुछ फीचर्स, कीमत के अलावा लॉन्च डेट को लेकर आधिकारिक जानकारी धीरे धीरे सामने आ जाए।