Vivo X100 Ultra launched
विवो कथित तौर पर अपने अगले फ्लैगशिप X200 Ultra के लॉन्च की तैयारी कर रहा है जिसे अप्रैल में पेश किया जा सकता है, और ऐसा लगता है कि इसमें अच्छा खासा अपग्रेड होने वाला है, खासकर कैमरा डिपार्टमेंट में। टिप्सटर अभिषेक यादव के अनुसार, यह जानकारी सीधी Boao Forum for Asia में विवो की ओर से आई है।
लेकिन ज्यादा उत्साहित होने से पहले यह जान लेते हैं कि अर्ली रिपोर्ट्स से यह सुझाव मिल रहा है की यह डिवाइस केवल चीन के लिए हो सकता है, कम से कम अभी के लिए जरूर।
लीक्स यह सुझाव देते हैं कि X200 अल्ट्रा में 6.82-इंच 2K LTPO AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगी। ऐसी संभावना है कि इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 इलीट चिप दिया जा सकता है, जिसे LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ पेयर किया जा सकता है। यह सबकुछ काफी हद तक वैसा है जैसा कि आप 2025 के फ्लैगशिप से उम्मीद करेंगे।
यह फोन एंड्रॉइड 15 और फनटच ओएस 15 सॉफ्टवेयर के साथ आ सकता है, जिसमें पहले से ज्यादा AI फीचर्स जोड़े जा सकते हैं। इन सबको पावर देने वाली एक 6000mAh की बैटरी हो सकती है जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। ऐसी भी अफवाहें आ रही हैं कि यह फोन IP69 रेटिंग के साथ आएगा, जो इसकी पानी और धूल से अच्छी खासी सुरक्षा कर सकता है।
विवो कैमरा सेटअप पर पूरा ध्यान दे रहा है। X200 अल्ट्रा में 50MP मेन सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड और 200MP Samsung HP9 टेलीफ़ोटो लेंस मिल सकता है। फोन के फ्रन्ट पर एक 50M सेल्फ़ी शूटर दिया जा सकता है। अगर ये डिटेल्स सही हुईं तो यह एक बेहतरीन सेटअप होगा।
विवो ने अब तक इस डिवाइस के ग्लोबल रिलीज की पुष्टि नहीं की है, और वर्तमान रिपोर्ट्स यह सुझाव दे रही हैं कि यह भारत में लॉन्च नहीं होगा। चीन में इसकी संभावित कीमत ¥5,799 है, जो भारत में लगभग 68,000 रुपए से ऊपर जाती है।
यह भी पढ़ें: याद है Ratsasan का वो सीरियल किलिंग वाला खौफनाक मंज़र? उससे भी खतरनाक हैं ये 5 मूवी, देखकर कांप जाएगी रूह!