Vivo V60e को लेकर इन्टरनेट पर बड़ी खबर आ रही है। फोन को लेकर नए नए लीक सामने आ रहे हैं। Vivo V60e स्मार्टफोन Vivo V50e की ही पीढ़ी का नया फोन है। हालाँकि, अभी तक के लिए Vivo V60e को लेकर आधिकारिक तौर पर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। हालाँकि, लॉन्च से पहले ही कई लीक औद रेंडर आदि की ओर से सामने आ रही डिटेल्स को देखते हैं Vivo के नए आगामी फोन को लेकर काफी कुछ सामने आ चुका है। लीक की मानें तो Vivo V60e फोन में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर हो सकता है, इस फोन को कंपनी दो अलग अलग कलर में लॉन्च कर सकती है, इतना ही नहीं, इसमें एक 6500mAh की बैटरी हो सकती है जो 90W की चार्जिंग क्षमता के साथ आने वाली है। फोन में एक ड्यूल कैमरा सेटअप हो सकता है।
Internet पर इस समय चल रही एक रिपोर्ट की मानें तो Vivo V60e स्मार्टफोन को इंडिया के बाजार में किस प्राइस में लॉन्च किया जा सकता है और इसमें कैसे स्पेक्स और फीचर होने वाले हैं, सब सामने आ रहा है। जो इमेज आदि इन्टरनेट पर देखी जा रही हैं उनपर ध्यान से देखा जाये तो ऐसा पता चलता है कि डिज़ाइन के मामले में फोन Vivo V60 जैस अहि लगता है, फोन में एक वर्टीकल ड्यूल कैमरा सेटअप हो सकता है। इसे आप फोन के टॉप राईट कॉर्नर पर देख सकते हैं। इसके अलावा फोन के साइड में ही आपको LED Ring भी देखने को मिलने वाली है। Vivo की ब्रांडिंग को देखते हैं तो यह जानकारी मिलती है कि इसे बॉटम में रखा जाने वाला है। Vivo V60e के इंडिया प्राइस पर अब एक नजर दाल लेते हैं।
अगर Vivo V60e के प्राइस को देखते हैं तो ऐसा माना जा रहा है कि फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल को कंपनी 28,999 रुपये में लॉन्च कर सकती है, इसके अलावा फोन के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल के अलावा 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल को कंपनी 30,999 रुपये और 31,999 रुपये क्रमश: में लॉन्च कर सकती है। फोन को कंपनी Elite Purple और Noble Gold कलर में लॉन्च कर सकती है।
अगर लीक आदि पर ध्यान दिया जाये तो Vivo के इस फोन में कंपनी की ओर से एक MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर मिल सकता है, इस प्रोसेसर को हम Vivo V50e में भी देख चुके हैं। इसमें IP68 और IP69 रेटिंग मिल सकती है। इसी से फोन डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट बन जाने वाला है। फोन की डिस्प्ले पर Diamond Shield Glass Protection मिलने वाला है।
Vivo V60e स्मार्टफोन में एक 6500mAh की बैटरी भी होने वाली है, जो 90W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आने वाली है। इस फोन में Vivo V50e की 5600mAh की बैटरी को देखते हैं तो बड़ा अपग्रेड है। फोन को 3 साल का एंड्राइड अपडेट मिल सकता है, इसके अलावा फोन में 5 साल के लिए सिक्यूरिटी अपडेट दिया जाने वाला है। इस फोन में IR Blaster के साथ साथ NFC भी मिलने वाला है। आइये अब जानते है कि आखिर Vivo V50e को कैसे स्पेक्स और किस प्राइस में लॉन्च किया गया था।
इसमें एक 6.77-इंच एमोलेड डिस्प्ले 120Hz तक रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स के साथ मिलती है। इसका रिज़ॉल्यूशन 2392 × 1080 पिक्सल है। इसे Schott डायमंड शील्ड ग्लास का प्रोटेक्शन दिया है। ड्यूरेबिलिटी को ध्यान में रखते हुए वी50e को IP68 और IP69 रेटिंग्स दी गई हैं।
परफॉर्मेंस के मामले में यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 8GB LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। इसमें 50MP Sony IMX882 प्राइमरी रियर कैमरा OIS के साथ और 8MP वाइड-एंगल कैमरा दिया गया है। इसका मेन कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और 10x डिजिटल ज़ूम को सपोर्ट करता है। सेल्फ़ी लेने एक लिए इसमें 50MP फ्रन्ट शूटर है जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।
विवो वी50e एक 5600mAh बैटरी से लैस है जो 90W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी के मुताबिक, यह 1-100% चार्ज होने में 48 मिनट का समय लेती है। आखिर में हैंडसेट के कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स में ब्लूटूथ 5.4, USB टाइप-C पोर्ट और इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर आदि शामिल हैं। इसके अलावा विवो ने इसमें कई सारे AI टूल्स भी शामिल किए हैं।
विवो वी50e की शुरुआती कीमत 8GB + 128GB रैम और स्टोरेज वैरिएंट के लिए 28,999 रुपए रखी गई है, जबकि 8GB + 256GB मॉडल 30,999 रुपए में आया है। यहाँ आप देख चुके हैं कि आखिर दोनों ही फोन्स में क्या अंतर है।