Vivo V60 launching with ZEISS 50MP super telephoto camera
हम जानते है कि अभी कुछ समय पहले Vivo ने अपने फोल्ड 5 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था, इस फोन की सफलता के बाद एक बार फिर से कम्पनी चर्चा में आ गई है. असल में, विवो अपने Vivo V60 को लेकर चर्चा में एक बार फिर से आ गई है. विवो ने घोषणा कर दी है कि वह इंडिया के बाजार में अपने Vivo V50 स्मार्टफोन की पीढ़ी के नए फोन यानी Vivo V60 को लॉन्च करने जा रही है. कुछ समय पहले तक Vivo के इस फोन की लॉन्च डेट सामने नहीं आई थी, लेकिन अब इसकी लॉन्च डेट भी सामने आ चुकी है. हम जानते है कि Vivo V60 5G स्मार्टफोन को 12 अगस्त को लॉन्च किया जाने वाला है. इसके अलावा कंपनी यह भी कन्फर्म कर चुकी है कि फोन को Auspicious Gold फिनिश और नई डिजाइन में लॉन्च किया जा सकता है. हालाँकि, लॉन्च से पहले ही जान लेते हैं कि Vivo के इस फोन में क्या टॉप 5 फीचर होने वाले हैं.
आइये जानते है कि Vivo V60 स्मार्टफोन में ऐसे कौन से फीचर होने वाले हैं, जो इस फोन को बाकी फोन्स से अलग करने के साथ साथ Vivo के इस फोन को एक दमदार और बेहतरीन फोन बना देते हैं.
Vivo V60 स्मार्टफोन का कैमरा इसके लॉन्च से पहले ही चर्चा में आ चुका है. फोन में एक 50MP ZEISS सुपर टेलीफोटो कैमरा होने वाला है, जो इस फोन की सबसे बड़ी खासियत भी है, इसी के कारण आप इस फोन कैमरा से डीटेल्ड ज़ूम और शानदार क्लैरिटी हासिल कर सकते हैं.
ZEISS मल्टीफोकल पोर्ट्रेट फीचर से आप एक ही फोन में पांच अलग-अलग फोकल लेंथ पर पोर्ट्रेट फोटो ले सकते हैं. यह भी इस फोन की एक बड़ी खासियत है. शायद इसी कारण लॉन्च से पहले ही इस फोन का कैमरा इतनी चर्चा में बना हुआ है. कैमरा कैमेर एके साथ हर फोटो को प्रीमियम डेप्थ और कलर टोन मिलता है. AI Magic Move नाम का फीचर भी इस फोन के कैमरा को बेहतरीन बना देता है.
फोन की दूसरी सबसे बड़ी खासियत की बात करें तो Vivo V60 स्लिमनेस और स्टाइल को लेकर नए ही बेंचमार्क सेट करने वाला है. विवो के फोन में 6,500mAh बैटरी मिलने वाली है, हालाँकि, इतनी बड़ी बैटरी के साथ भी इस फोन को आप सेगमेंट का सबसे पतला फोन मान सकते हैं.
फोन के अलग अलग कलर ऑप्शन भी इसे कुछ खास बना देते हैं, कंपनी ने जानकारी दे दी है कि यह फोन Auspicious Gold, Moonlit Blue और Mist Grey जैसे कलर ऑप्शन में आने वाला है. इनके कारण फोन को प्रीमियम लुक मिलेगा.
Vivo V60 प्रीमियम होने के साथ साथ एक बेहद मज़बूत फोन भी होने वाला है, मजबूती को आप इसकी USP भी मान सकते हैं. असल में, Vivo के इस फोन में आपको IP68/IP69 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस रेटिंग मिलती है. इसका मतलब है कि आप फोन को इन रेटिंग के साथ 1.5 मीटर गहरे पानी में दो घंटे तक रख सकते हैं. हालाँकि हम आपको ऐसी कोई सलाह नहीं देते हैं. इसके अलावा रोजमर्रा के झटकों, गिरने या पानी आदि से फोन पर ज्यादा नुकसान देखने को नहीं मिलेगा.
Vivo V60 स्मार्टफोन में कंपनी Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट देने वाली है, इसे लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि यह CPU के मामले में 27% और GPU के मामले में 30% तक परफॉर्मेंस बूस्ट दे सकता है. इसके चलते फोन में आपको गेमिंग के साथ साथ हैवी टास्किंग आदि करने से भी फोन में पावरफुल एक्सपीरियंस मिलता है.
Vivo V60 के कुछ अन्य फीचर अगर देखें जाए तो इसका सॉफ्टवेयर भी लेटेस्ट होने वाला है. फोन में आपको Android 15 पर आधारित Funtouch OS 15 मिलने वाला है. इसमें लेटेस्ट AI फीचर्स, स्मार्ट यूज़र कस्टमाइजेशन और बेहतर सिस्टम ऑप्टिमाइजेशन आदि देखने को मिलेंगे.
सभी भारतीय एक ही बात को सबसे पहले जानना चाहते हैं कि इस फोन में यह सब मिलने वाला है, ठीक है, लेकिन यह कितने में आएगा, यानी इस फोन का प्राइस क्या होने वाला है. हालाँकि, प्राइस को लेकर अभी के लिए आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन फीचर आदि को देखते हुए ऐसा माना जा सकता है कि Vivo अपने इस फोन को 30,000 रुपये से 40,000 रुपये के बीच के प्राइस में लॉन्च कर सकता है? हालाँकि अभी के लिए इसे लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी मौजूद नहीं है.
यह भी पढ़ें: Motorola के मुड़ने वाले फोन पर 35,000 रुपए की सीधी छूट, इंडेपेंडेंस डे सेल में भर-भरकर मिल रहे ऑफर्स