Vivo V60 spotted online
विवो की ओर से इस साल अपने Vivo V50 Series को लॉन्च किया जा है, इस फोन सीरीज में कंपनी ने वीवो वी50 और वी50ई स्मार्टफोन लॉन्च हुए थे। पिछले कुछ सालों की तरह, कई यूजर्स को उम्मीद थी कि कंपनी वी50 प्रो मॉडल भी लॉन्च करेगी, जिसमें बेहतर कैमरा हार्डवेयर और फीचर्स होंगे। हालांकि, दुर्भाग्य से ऐसा हो नहीं पाया है, कंपनी ने Vivo V50 Series में इस मॉडल को पेश नहीं क्या था लेकिन अब लग रहा है कि इस बार कंपनी ऐसा कर सकती है, संभावनाएं भी इसे लेकर बढ़ती ही जा रही हैं। एक नई रिपोर्ट में वीवो वी60 को जल्द लॉन्च किये जाने की खबरें आ रही हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार, वीवो वी60, जिसका मॉडल नंबर V2511 है, को हाल ही में SIRIM और TUV सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर देखा गया है। इससे पहले यह डिवाइस यूरोप के EEC डेटाबेस में भी देखा जा चुका है। TUV लिस्टिंग में यह खुलासा हुआ है कि इस फोन में 90W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगी, इसी के चलते यह फोन सीरीज खास हो जाने वाली है। सर्टिफिकेशन साइट्स से जानकारी मिलती है कि वीवो वी60 जल्द ही भारत के साथ साथ अन्य ग्लोबल मार्केट्स में भी लॉन्च किया जा सकता है।
जैसा कि वी50, वीवो एस20 का रीबैडेड वर्जन था, जो दिसंबर 2024 में चीन में लॉन्च हुआ था, वीवो वी60 भी हाल ही में चीन में पेश किए गए वीवो एस30 के जैसे ही हार्डवेयर आदि के साथ लॉन्च किया जा सकता है। अगर इसकी रिलीज डेट की बात करें तो सामने आ रहा है कि इस फोन सीरीज को अगस्त 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, अभी के लिए आधिकारिक तौर पर इसे लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।
वीवो वी60 में एक 6.67-इंच 1.5K AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकती है। इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 SoC भी हो सकता है, इसकी सहायता के लिए फोन में 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज सपोर्ट मिलेगा। फोन में एक 50MP प्राइमरी सेंसर, 50MP पेरिस्कोप लेंस (3x ऑप्टिकल जूम), और 8MP अल्ट्रावाइड लेंस भी मिलने वाला है। वीवो के इस फोन में आपको एक 50MP का फ्रंट कैमरा भी मिल सकता है। इसके अलावा वीवो फोन में आपको एक 6,500mAh की दमदार बैटरी मिल सकती है।
यह भी पढ़ें: Unlimited Calling वाले इस Airtel प्लान ने मचा दी तबाही, 200 रुपये के अंदर है कीमत, देखें वैलिडीटी