Vivo V50 Lite मॉडल ने जिस तरह मार्केट में अपना जलवा बिखेरा था, वैसे ही अब इसके सक्सेसर के तौर पर Vivo का नया मॉडल Vivo V60 Lite जल्द ही लॉन्च होने वाला है. लेकिन उससे पहले सोमवार को Vivo V60 Lite की गीकबेंच पर लिस्टिंग की गई थी. लिस्ट के अनुसार CPU की स्पीड यह बता रही है कि यह Snapdragon 685 प्रोसेसर के साथ आने वाला है और यह मॉडल Android 16 पर काम करेगा.
साथ ही यह 8GB RAM के साथ आएगा. इतना ही नहीं अब विवो की इस सीरीज के स्मार्टफोन के साथ 90W का वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा. हालांकि भारत में Vivo V60 लॉन्च हो गया है जिसमें स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 SoC और 6,500mAh बैटरी दी गई है. तो ऐसे में यह जानना और भी दिलचस्प होगा कि इसकी गीकबेंच में और कौन-कौन से फीचर्स के बारे में पता चला है.
विवो ने अपने पिछले मॉडल Vivo V50 Lite का सक्सेसर निकाल लिया है, जो कि Vivo V60 Lite के तौर पर आने वाला है. लेकिन उससे पहले Vivo V60 Lite को मॉडल नंबर V2530 के साथ गीकबेंच पर लिस्ट किया है. इस लिस्टिंग के मुताबिक Vivo V60 Lite एंड्राइड 16 पर काम करेगा. साथ ही बेंचमार्क लिस्टिंग के मुताबिक इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर चिपसेट के साथ ‘Bengal’ कोड नेम रहेगा. इतना ही नहीं लिस्टिंग के अनुसार यह चार CPU कोर 2.80GHz और 1.90GHz कोर की स्पीड के साथ आएगा, जिससे यह पता चलता है कि यह मॉडल Snapdragon 685 के प्रोसेसर के साथ आने वाला है.
विवो वी60 लाइट की लिस्टिंग ने यह खुलासा किया है कि सिंगल कोर टेस्ट में इस स्मार्टफोन ने 467 पॉइंट्स प्राप्त किए हैं और मल्टी कोर टेस्ट में इसे 1,541 पॉइंट्स मिले हैं. इतना ही नहीं विवो वी60 लाइट में 7.42GB RAM मिल सकती है, जिसका मतलब है कि 8GB के मेमोरी वेरिएंट में हैंडसेट उपलब्ध हो सकता है. इतना ही नहीं अब Vivo Vi-सीरीज के इस स्मार्टफोन के साथ 90W का वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जाएगा. साथ ही 4G LTE स्मार्टफोन के साथ NFC कनेक्टिविटी के साथ इसका डेब्यू किया जाएगा.
Vivo V50 Lite के सक्सेसर के तौर पर Vivo V60 Lite नाम का नया मॉडल आने वाला है, जिसका प्राइस टर्की में TRY 18,999 होगा जो भारत में लगभग 45,000 रुपए बैठते हैं. साथ ही यह स्मार्टफोन 8GB + 256GB रैम और स्टोरेज के साथ 6,500mAh की बैटरी और 90W की वायर्ड चार्जिंग के साथ आएगा. वहीं अगर बात की जाए Vivo V50 Lite के बारे में तो इसमें 50MP के रियर कैमरे के साथ 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. साथ ही यह एक IP65-रेटेड हैंडसेट है जिससे यह पानी और धूल से सुरक्षित रहे.
यह भी पढ़ें: Airtel-Jio ने फिर दिया धोखा! डाउन हुए नेटवर्क, इंटरनेट चलाने और कॉल करने में आ रही दिक्कत