चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Vivo ने ताइवान में अपनी V सीरीज़ का नया फोन Vivo V60 Lite 5G लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टफोन तीन कलर वेरिएंट्स – ओशन नाइट ब्लैक, टाइटेनियम मिस्ट ब्लू और वाइटैलिटी पिंक (ट्रांसलेटेड) में उपलब्ध कराया गया है. इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 7360 टर्बो चिपसेट दिया गया है, जिसे 12GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है. फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर शामिल है. इसके अलावा, हैंडसेट में 6,500mAh की बैटरी मिलती है. आइए डिवाइस के स्पेक्स और प्राइस पर एक नज़र डालते हैं.
विवो का यह नया स्मार्टफोन ताइवान में दो स्टोरेज विकल्पों में लॉन्च किया गया है. 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत TWD 12,990 (लगभग 38,000 रुपए) और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत TWD 13,990 (लगभग 41,000 रुपए) रखी गई है.
डुअल-सिम सपोर्ट वाला यह फोन एंड्राइड 15 आधारित फनटच ओएस 15 पर चलता है. इसमें 6.77-इंच का फुल-HD+ (1,080×2,392 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 94.20% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो और 387ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ आता है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 7360 टर्बो चिपसेट दिया गया है, जिसे 12GB तक LPDDR4x रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. इसमें 12GB तक की वर्चुअल रैम एक्सपेंशन सुविधा भी मौजूद है.
कैमरा सेटअप में 50MP Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर और 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस शामिल है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. बैटरी की बात करें तो इसमें 6,500mAh की बैटरी मिलती है, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन की बिल्ड क्वालिटी IP65-रेटेड है.
कनेक्टिविटी विकल्पों में ब्लूटूथ 5.4, NFC, GPS, Wi-Fi 6, OTG और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं. इसके अलावा, ऑडियो अनुभव को बेहतर बनाने के लिए इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर भी मौजूद हैं. कंपनी का कहना है कि यह बैटरी एक बार चार्ज करने पर 27.5 घंटे तक YouTube प्लेबैक और 14 घंटे तक नेविगेशन का बैकअप दे सकती है.
यह भी पढ़ें: Nothing Phone 3a Pro पर धमाकेदार छूट, इस जगह बेहद सस्ता मिल रहा 50MP सेल्फी कैमरा फोन