Vivo V60 - Coming Soon in India
काफी समय से लीक और टीजर आदि के भरोसे रहने के बाद आख़िरकार अब इंडिया के बाजार में Vivo V60 को कब किस दिन लॉन्च किया जाने वाला है, इसकी आधिकारिक डिटेल्स सामने आ चुकी हैं. Vivo V Series के इस लेटेस्ट फोन को इंडिया में 12 अगस्त को लॉन्च किया जाने वाला है. अब सवाल उठता है कि आखिर Vivo V50 के मुकाबले इस फोन में कौन से अपग्रेड होने वाले हैं. यहाँ हम आपको लॉन्च से जुडी सभी डिटेल्स देने के साथ साथ Vivo V50 के साथ इसकी तुलना को भी दिखाने वाले हैं.
अगर हम Vivo India की और से सामने आये लेटेस्ट अपडेट को देखते हैं तो जानकारी मिलती है कि Vivo V60 को इंडिया में 12 अगस्त को लॉन्च किया जाने वाला है. इसके अलावा यह भी जानकारी मिल रही है कि यह फोन इस सेगमेंट का सबसे स्लिम फोन होने वाला है. फोन में एक 6500mAh की बैटरी स्लिम फॉर्म फैक्टर के बाद भी मिलने वाली है. इसके अलावा फोन में एक बेहतरीन रियर कैमरा सेटअप मिलने वाला है. कंपनी ने फोन के कैमरा के लिए ZEISS के साथ साझेदारी भी की है. यह कैमरा 100x Digital Zoom से लैस है. कंपनी ने फोन के कलर वैरिएंट भी कन्फर्म कर दिए हैं.
Vivo V60 स्मार्टफोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने वाला है. फोन में एक 50MP का मेन कैमरा एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस और एक 50MP का 3x टेलीफ़ोटो लेंस भी मिलने वाला है. इसके अलावा फोन के फ्रंट पर एक 50MP का सेल्फी कैमरा भी दिया जाने वाला है.
अगर लीक आदि पर ध्यान दिया जाये तो Vivo V60 को लेकर सामने आई अभी तक की जानकारी कहती है कि फोन में एक 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है, यह डिस्प्ले 1.5K रेजोयुशन से लैस है, डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है. फोन में स्नेपड्रैगन 7 Gen 4 प्रोसेसर मिल सकता है. इसके अलावा फोन में LEPPD4x रैम के साथ साथ UFS 2.2 स्टोरेज भी मिलने वाली है. इस फोन में एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर IP68 के साथ साथ IP69 रेटिंग भी मिलने वाली है. फोन को एंड्राइड 15 पर लॉन्च किया जाने वाला है. इसके अलावा फोन में FuntouchOS का अनुभव मिलेगा.
Vivo V60 स्मार्टफोन को 37000 रुपये से 40000 रुपये के बीच के प्राइस में लॉन्च किया जा सकता है. फोन को आधिकारिक तौर पर Auspicious Gold, Moonlit Blue और Mist Grey Color में लॉन्च किया जा सकता है.
Vivo V50 स्मार्टफोन में एक 6.77-इंच की FHD+ Quad Curved AMOLED डिस्प्ले मिलने वाली है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है, इसमें आपको 4500 निट्स की ब्राइटनेस भी मिलती है. इसके अलावा फोन को स्नेपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है. इसे भी कंपनी ने FuntouchOS 15 पर आधारित एंड्राइड 15 पर लॉन्च किया गया था.
Vivo के इस फोन में एक 50MP का प्राइमरी कैमरा सेटअप मिलता है, यह OIS से लैस है. इसके अलावा फोन में एक 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी मिलता है, फोन में एक 50MP का ही सेल्फी कैमरा भी मौजूद है. Vivo के इस फोन में कंपनी ने एक 6000mAh की बैटरी के साथ 90W की चार्जिंग क्षमता भी दी है. Vivo V50 को कंपनी ने 34,999 रुपये के शुरूआती प्राइस में लॉन्च किया गया था.
यह भी पढ़ें: खुशखबरी! Starlink को मिला ये लाइसेंस, जानें कब से शुरू हो सकती है सर्विस, कीमत भी समझ लें