vivo v60 india launch and key specs announced
Vivo V60 India Launch Date: विवो ने आधिकारिक तौर पर इंडिया के बाजार में अपने Vivo V60 के लॉन्च की पुष्टि कर दी है. हालाँकि, कंपनी ने अभी के लिए आधिकारिक लॉन्च डेट की जानकारी नहीं दी है लेकिन एक हालिया लीक को देखते हैं तो जानकारी मिलती है कि Vivo V60 को इंडिया के बाजार में 12 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है. इस फोन के प्राइस को लेकर भी जानकारी आ रही है कि यह 37000 रुपये से 40000 रुपये के बीच के प्राइस में आने वाला Vivo Phone हो सकता है. Vivo V60 को कंपनी Auspicious Gold के साथ साथ Mist Grey और Moonlit Blue कलर में लॉन्च कर सकती है.
Vivo ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट करके यह जानकारी दे दी है कि इंडिया के बाजार में Vivo V60 को लॉन्च किया जाने वाला है. हालाँकि, कंपनी ने अभी के लिए लॉन्च इवेंट के साथ सेल उपलब्धता की जानकारी नहीं दी है. Vivo V60 को इंडिया के बाजार में Vivo V50 की ही पीढ़ी के नए फोन के तौर पर लॉन्च किया जाने वाला है.
प्राइस को लेकर आधिकारिक तौर पर लॉन्च डेट के जैसे ही कोई जानकारी सामने नहीं आई है. हालाँकि. Vivo V60 समर फोन को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि यह फोन इंडिया में 37000 रुपये से 40000 रुपये के प्राइस के बीच लॉन्च किया जा सकता है. फोन को इंडिया में तीन कलर ऑप्शन यानी Auspicious Gold, Mist Grey और Moonlit Blue कलर में लॉन्च किया जा सकता है.
Vivo V60 स्मार्टफोन को मॉडल नंबर V2511 के तौर पर कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा जा चुका है. फोन को TRDA, SIRIM, Geekbench और TUV पर देखा जा चुका है. इन सभी जगहों पर फोन का देखा जाना यह दर्शाता है कि फोन को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है.
Vivo V60 ओ लेकर कई रिपोर्ट भी सामने आ रही हैं, जो अलग अलग जानकारी दे रही है. कुछ रिपोर्ट्स की मानों तो Vivo V60 स्मार्टफोन में स्नेपड्रैगन 7 Gen 4 प्रोसेसर मिलने वाला है. इसके अलावा फोन में एक 6500mAh की बैटरी हो सकती है, इस बैटरी के साथ कंपनी 90W की फ़ास्ट चार्जिंग को जोड़ने वाली है. इसके अलावा फोन में आपको फनटचओएस के साथ साथ एंड्राइड 16 का सपोर्ट भी मिल सकता है.
Vivo V60 को लेकर यह भी जानकारी आ रही है कि फोन में IP68 के अलावा IP69 रेटिंग इसे वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बना देने वाली है. विवो फोन में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स के साथ साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और एक 6.67-इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है जो 120Hz रिफ्रेश सेट और 1300 निट्स की ब्राइटनेस से लैस होने वाली है.
इस जानकारी के साथ साथ Vivo V60 के कैमरा को लेकर भी इन्टरनेट पर जानकारी सामने आ रही है. Vivo V60 स्मार्टफोन में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है. यह कैमरा ZEISS ऑप्टिक्स का होने वाला है. फोन में एक 50MP का मेन कैमरा, 8MP का एक अल्ट्रावाइड कैमरा और एक 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर होने वाला है, जो 3x Optical Zoom से लैस होगा. फोन के फ्रंट पर आपको एक 50MP का सेल्फी कैमरा भी मिलने वाला है. इस कैमरा को हम Vivo V50 में भी देख चुके हैं.
अभी के लिए Vivo V60 को लेकर इतनी ही जानकारी सामने आई है, हालाँकि आने वाले समय में Vivo V60 के इंडिया लॉन्च के अलावा Vivo के इस फोन (Vivo V60) के कैमरा, बैटरी, डिजाईन के साथ साथ इसकी डिस्प्ले और प्राइस आदि को लेकर सटीक जानकारी सामने आ सकती है. अभी के लिए कंपनी ने केवल लॉन्च को कन्फर्म किया है, इसके अलावा कोई अन्य जानकारी नहीं दी है.
यह भी पढ़ें: लॉन्च से पहले Vivo T4R 5G का खुलासा… देखें क्या-क्या मिलेगा नए फोन में