Vivo V60 launching with ZEISS 50MP super telephoto camera
Vivo की और से इस बात को कन्फर्म कर दिया गया है कि Vivo V60 5G के लिए ZEISS कैमरा का इस्तेमाल करने वाला है. Vivo V60 5G को 12 अगस्त को लॉन्च किया जाने वाला है. लॉन्च में अब केवल और केवल 1 दिन का समय ही बचा है. अब लॉन्च इतना करीब है तो आइये जानते है कि इस फोन में आपको क्या मिल सकता है. असल में, जानकारी के लिए बताते चलें कि Vivo V60 5G के कुछ डिटेल्स यानी कुछ मुख्य स्पेक्स और अन्य जानकारी को कंपनी कन्फर्म कर चुकी है. इस फोन का डिजाईन, कैमरा, Vivo V60 5G के स्पेक्स और प्राइस के अलावा अन्य कई जानकारी सामने आ चुकी है. आइये जानते है कि Vivo V60 5G को लेकर कौन सी 8 डिटेल्स की पुष्टि हो चुकी है.
Vivo V60 5G स्मार्टफोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप होने वाला है. हालाँकि, अगर इसकी तुलना Vivo V50 से की जाए तो फोन में आपको एक ड्यूल कैमरा सेटअप ही मिला था. विवो वी60 5जी को देखा जाये तो इस फोन में एक 50MP का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है. यह कैमरा ZEISS ब्रांडिंग के साथ साथ Sony IMX766 सेंसर है जो OIS से लैस है. फोन में एक 50MP का ही Telephoto Lens भी मिल सकता हिया, इसमें आपको Sony IMX882 सेंसर मिलता है, जो OIS से लैस है. इसके अलावा फोन में एक ZEISS Branding का ही Ultra Wide Angle Camera भी मिल सकता है. सेल्फी आदि के लिए फोन में एक 50MP का ZEISS कैमरा ही फ्रंट पर मिलने वाला है.
Vivo V60 5G स्मार्टफोन में स्नेपड्रैगन 7 Gen 4 प्रोसेसर मिलता है, हालाँकि Vivo V50 में कंपनी ने स्नेपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया था.
Vivo V60 5G को कंपनी Dual IP68 और IP69 पर लॉन्च कर सकती है, जो इस फोन को वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बना देते हैं. इससे फोन को आप 1.5 मीटर गहरे पानी में 120 मिनट के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. हालाँकि, हम आपको ऐसा करने की सलाह नहीं देते हैं.
Vivo V60 5G को अलग अलग तीन कलर में लॉन्च किया जाने वाला है. यह फोन Vivo X200 FE के जैसे कैमरा सेटअप से लैस होने वाला है. विवो के इस फोन को कंपनी ने जुलाई महीने में लॉन्च किया था.
Vivo V60 5G स्मार्टफोन में एक 90W की फ़ास्ट चार्जिंग तकनीकी वाली 6500mAh की बैटरी मिल सकती है.
Vivo V60 5G को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि इसे FuntouchOS 15 पर लॉन्च किया जाने वाला है, फोन में एंड्राइड 15 का सपोर्ट भी मिलने वाला है. हालाँकि, कुछ रिपोर्ट ऐसा भी संकेत दे रही हैं कि फोन को OriginOS पर लॉन्च किया जा सकता है. अभी के लिए आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
Vivo V60 5G में कई AI फीचर्स को भी जगह मिलने वाली है, फोन में AI Captions के साथ साथ Google Gemini Support क साथ साथ Google Gemini Live और Connected Apps के अलावा AI Magic Move फीचर का सपोर्ट भी मिल सकता है.
इसके अलावा आपको अंत में बता देते है कि इस फोन को कंपनी Quad Curved AMOLED पैनल पर लॉन्च कर सकती है. आइये अब Vivo V60 5G के लीक प्राइस पर नजर डालते हैं. आखिर 12 अगस्त को फोन को किस प्राइस में लॉन्च किया जा सकता है.
अगर जाने माने टिपस्टर Abhishek Yadav को देखा जाये तो इनके अनुसार एक पोस्ट के माध्यम से प्राइस को लेकर बड़ी जानकारी दी गई है. Vivo V60 5G को कंपनी 36,999 रुपये में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मोडल में लॉन्च कर सकती है. हालाँकि. अन्य मॉडल्स के प्राइस की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. आधिकारिक तौर पर भी Vivo ने इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी है.