Vivo V60 sale and top 5 feature
Vivo आधिकारिक तौर पर अपने Vivo V60 5G को लॉन्च करने वाला है. Vivo V60 का लॉन्च इंडिया में 12 अगस्त को होने जा रहा है. स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें स्नेपड्रैगन 7 जेन 4 का होना है, इसके अलावा फोन में ZEISS कैमरा लेंस भी होने वाले हैं. इतना ही नहीं, जानकारी के अनुसार Vivo के इस फोन में एक 6500mAh की बैटरी 90W की चार्जिंग क्षमता के साथ मिलने वाली है. विवो फोन में कंपनी की और से एंड्राइड 15 के सपोर्ट के साथ साथ AI Tools का सपोर्ट भी मिलने वाला है. आइये जानते है कि Vivo V60 को लेकर अभी तक इन्टरनेट पर क्या क्या जानकारी सामने आई है.
Vivo V60 5G स्मार्टफोन को इंडिया के बजार में 12 अगस्त को लॉन्च किया जाने वाला है. यह नया विवो फोन Vivo V50 यानी विवो की पीढ़ी पीढ़ी के स्मार्टफोन लाइनअप का ही हिस्सा होगा. हालाँकि, जानकारी के अनुसार लेटेस्ट विवो फोन में अपग्रेडेड प्रोसेसर, दमदार कैमरा सेटअप और स्लीक डिजाईन मिल सकता है. ऐसा हो सकता है कि Vivo V60 का डिजाईन कहीं न कहीं Vivo X200 FE से मिलता जुलता हो. लीक आदि से तो यही जानकारी अभी के लिए मिल रही है.
Vivo V60 5G को देखते हैं तो इस फोन को पॉवर देने के लिए कंपनी ने इसमें स्नेपड्रैगन 7 जेन 4 प्रोसेसर को रखा है. इसके अलावा फोन में LPDDR5X रैम के साथ साथ UFS 2.2 स्टोरेज भी मिलनेर वाली है. इतना ही नही, Vivo के इस फोन में फनटच 15 पर आधारित एंड्राइड 15 का सपोर्ट होने वाला है. इसके अलावा फोन में आपको कई दमदार AI फीचर भी मिल सकते हैं.
Vivo V60 5G के कैमरा आदि को देखते हैं तो इस फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. यह कैमरा ZEISS ब्राडिंग कैमरा से लैस होने वाला है. फोन में 50MP का Sony IMX766 कैमरा मिल सकता है, इसके अलावा विवो फोन में एक 50MP का टेलीफोटो लेंस भी दिया जाने वाला है. यह कैमरा OIS के साथ साथ 10X Zoom को भी सपोर्ट करता है. इसके साथ साथ Vivo V60 5G स्मार्टफोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस भी दिया जा रहा है. Vivo Phone के फ्रंट पर आपको एक 50MP का सेल्फी कैमरा भी मिल सकता है. इस फोन में Vivo की Aura Light System की झलक भी देखने को मिलेगी.
Vivo V60 5G स्मार्टफोन में एक 6.67-इंच की Quad-Curved AMOLED डिस्प्ले मिल रही है जो 1.5K रेजोल्यूशन से लैस है. यह 120Hz रिफ्रेश रेट पर व्चालती है. इसके अलावा इसमें कंपनी ने 1600 निट्स की ब्राईटनेस भी दिया है. फोन में एक 90W की फ़ास्ट चार्जिंग क्षमता वाली एक 6500mAh की बैटरी होने वाली है. विवो फोन में IP68 के साथ साथ IP69 रेटिंग भी मिलती है, जो फोन को वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बना देती है.