Vivo V60 sale and top 5 feature
Vivo V60 5G को इंडिया के बाजार में एक कैमरा फोन के तौर पर लॉन्च किया गया था। यह फोन Vivo V50 5G की ही पीढ़ी के नए फोन के तौर पर अभी हाल ही में इंडिया में लॉन्च किया गया था। अब यह फोन कुछ समय के बाद ही सेल के लिए भी उपलब्ध करा दिया गया है। फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जो ZEISS Optics वाला दमदार कैमरा सेटअप है। इसके अलावा Vivo V60 में आपको Quad-Curved डिस्प्ले के साथ साथ स्नेपड्रैगन प्रोसेसर भी मिलता है। इसके अलावा फोन की खासियत है कि इसमें आपको Dual IP रेटिंग मिलती है, जो फोन को कुछ अलग ही बना दे रही है। आइये जानते है कि आप Vivo V60 5G को कहाँ से खरीद सकते हैं। इसके अलावा खरीदने से पहले आपको Vivo V60 के टॉप 5 फीचर्स पर भी नजर डाल लेनी चाहिए।
Vivo V60 5G को इंडिया के बाजार में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल में 36,999 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया गया था। इसके अलावा Vivo V60 5G के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल को कंपनी ने 38,999 रुपये में लॉन्च किया था। इसके अलावा Vivo V60 5G का 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल 40,999 रुपये के प्राइस में आता है। फोन का आखिरी और टॉप मॉडल 16GB रैम और 512GB स्टोरेज मॉडल को 45,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। इसका मतलब है कि Vivo V60 5G को आप 50000 रुपये के अंदर के प्राइस में एक दमदार फोन के तौर पर खरीद सकते हैं।
Vivo V60 5G स्मार्टफोन को खरीदार Vivo की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा Flipkart और Amazon India के माध्यम से खरीद सकते हैं। इसके साथ साथ फोन को रिटेल स्टोर्स से भी ख़रीदा जा सकता है। Vivo अपने इस फोन के साथ कई बेहतरीन ऑफर दे रहा है। इसमें एक साल के लिए Free Extended Warranty मिलती है। इसके साथ साथ फोन के साथ आप Vivo TWS 3e को खरीदते हैं तो यह आप 1499 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं।
Phone पर 6 महीने की No COST EMI वाला ऑफर भी दिया जा रहा है। इसके अलावा कुछ चुनिन्दा बैंक आदि से फोन को आप 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। इसमें HDFC Bank Cards भी शामिल हैं। इतना ही नही, आपको 10% का एक्सचेंज बोनस भी इस फोन के साथ दिया जा रहा है, आप इसका भी लाभ ले सकते हैं।
अगर आप Vivo V60 को खरीदना चाहते हैं तो आप 2056 रुपये महीने की शुरूआती EMI में इस फोन को खरीद सकते हैं। इसका मतलब है कि कई डिस्काउंट ऑफर के साथ Vivo V60 5G को बेहद ही सस्ते में खरीदा जा सकता है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आसानी से खरीद सकते हैं। हालाँकि, आपको Vivo V60 5G को खरीदने से पहले इसके टॉप 5 फीचर्स को जरुर देख लेना चाहिए। आइये यहाँ हम इसकी जानकारी आपको देने वाले हैं।
Vivo फोन की पहली सबसे बड़ी खासियत इसका दमदार कैमरा है। फोन को कंपनी ने ZEISS कैमरा लेंस के साथ लॉन्च किया है। फोन में एक 50MP का ZEISS मेन कैमरा मिलता है, जो Sony IMX766 सेंसर है। इके अलावा फोन में एक 8MP का ZEISS अल्ट्रावाइड कैमरा भी मिलता है। फोन में एक 50MP का ZEISS टेलीफ़ोटो लेंस भी मिलता है, यह Sony IMX882 सेंसर है। फोन के फ्रंट पर कंपनी ने एक 50MP का ही सेल्फी कैमरा भी दिया है, यह भी ZEISS कैमरा है।
Vivo V60 की दूसरी सबसे बड़ी खासियत को देखा जाये तो इस फोन में आपको ड्यूल IP रेटिंग सपोर्ट मिलती है, जो इसे वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बना देती है। Vivo V60 में IP68 के साथ साथ IP69 रेटिंग भी मिलती है।
इसके अलावा फोन को ताकत देने के लिए इसमें स्नेपड्रैगन 7 Gen 4 प्रोसेसर मौजूद है। इसके अलावा फोन को कंपनी ने 16GB तक की रैम सपोर्ट भी दिया हैहा, हालाँकि Vivo V60 5G का शुरुआत रैम मॉडल 8GB से लैस है।
Vivo V60 5G में एक 6.77-इंच की Quad Curved AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो फोन को एक प्रीमियम लुक देने के साथ साथ बेहद ब्राईट और गजब की है। आप फोन को कई कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं, यह फोन Auspicious Gold, Moonlit Blue और Mist Grey कलर में आता है।
Vivo V60 के सबसे गजब के फीचर की बात करें जो फोन को सब कुछ करने की आजादी देता है, वश इसकी बैटरी है, फोन में एक 6500mAh की बैटरी मौजूद है जो 90W की फ़ास्ट चार्जिंग से लैस है। इसके अलावा फोन को कंपनी ने FuntouchOS 15 पर आधारित Android 15 का सपोर्ट दिया है। फोन में बहुत से AI फीचर भी मिलते हैं, जो फोन को इस्तेमाल करने के अनुभव को एक अलग ही लेवल पर ले जाते हैं।
अब आप vivo V60 5G के सभी फीचर देख चुके हैं। अब आप आसानी से यह तय कर सकते है कि आखिर आपके लिए यह फोन इस प्राइस में और इस तरह के डिस्काउंट आदि के साथ कैसा रहने वाला है।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge पर 10 हजार की भारी भरकम छूट, इस जगह मिल रहा सबसे सस्ता