vivo first 200mp first phone vivo v60e launch date and features confirmed
Vivo की ओर से कुछ समय पहले ही Vivo V60e स्मार्टफोन को लॉन्च किया है, यह फोन vivo V50e की ही पीढ़ी का नया फोन है, हालाँकि, इसके पहले कंपनी अपने Vivo V40e को भी लॉन्च कर चुका है। अब दिवाली का सीजन चल रहा है, ऐसे में सभी अपने लिए एक नए फोन को खरीदने के लिए मार्किट को खोजते हैं और अलग अलग जगह पर जाकर फोन्स की जानकारी प्राप्त करते हैं, यह भी देखते हैं कि कौन से फोन पर कौन सी डील मिल रही है। आज हम आपको Vivo V50e और Vivo V60e पर मिलने वाली बेस्ट डील्स के बारे में बताने वाले हैं। यहाँ आप जानने वाले हैं कि विवो के दोनों ही प्फोंस में से आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट हो सकता है।
Vivo V50e स्मार्टफोन को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल में 28,999 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया गया था। इसके अलावा 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल को कंपनी ने 30,999 रुपये के प्राइस में लौन्चं किया था।
आइये अब इस फोन पर मिलने वाली डील के बारे में जानते हैं। Vivo V50e स्मार्टफोन के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल को इस समय Flipkart पर 30,999 रुपये लॉन्च प्राइस के स्थान पर 24,866 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं। इसका मतलब है कि फोन पर आपको 5000 रुपये के आसपास का प्राइस कट मिल रहा है। इसके अलावा आपको Axis Bank Flipkart Debit Card पर 5% का बैंक ऑफर मिल रहा है, इसके अलावा Flipkart SBI Credit Card पर 5% के आसपास का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा फोन पर आपको 18,950 रुपये के आसपास का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। हालाँकि, इसके लिए आपके पुराने फोन का अच्छी कंडीशन में होना जरुरी है।
Vivo V60e को इंडिया के बाजार में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मोडल में 29,999 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया गया था। इसके अलावा फोन के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल को कंपनी ने 31,999 रुपये के प्राइस में लौन्चं किया था। इतना ही नहीं, फोन के टॉप एंड मॉडल को कंपनी ने 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल को कंपनी ने 33,999 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया था।
अभी के लिए Amazon India पर फोन पर कोई डिस्काउंट अलग से नहीं मिल रहा है लेकिन बैंक ऑफर के तौर पर आपको कुछ चुनिन्दा बैंक्स पर 2200 रुपये के आसपास का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा फोन पर आपको Amazon Pay Balance के माध्यम से 959 रुपये के आसपास का कैशबैक मिल रहा है। इतना ही नहीं, अगर आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करके फोन को 30,399 रुपये के आसपास का बोनस प्राप्त कर सकते हैं। हालाँकि, इसके लिए आपके पुराने फोन का अच्छी कंडीशन में होना बेहद ज्यादा जरुरी है।
Vivo V60e स्मार्टफोन में एक 6.77-इंच की Quad Curved AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स की ब्राइटनेस से लैस है। फोन में एक 200MP का प्राइमरी कैमरा OIS के साथ मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी दिया जा रहा है। फोन के फ्रंट पर एक 50MP का सेल्फी कैमरा भी मिलता है। कंपनी ने फोन में एक 6500mAh की बैटरी दी है, जो 90W की वायर्ड चार्जिंग से लैस है।
दूसरी ओर, Vivo V50e समरतफोन में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में आपको एक 50MP का Sony IMX882 सेंसर मिलता है। इसमें OIS का सपोर्ट मिलता है। फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी मिलता है। फोन में एक 50MP का सेल्फी कैमरा भी मिलता है। इस फोन में एक 6.77-इंच की Quad Curved AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 1800 निट्स की ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। फोन में 5600mAh की बैटरी भी मिलती है जो 90W की चार्जिंग क्षमता से लैस है।
अगर आप प्राइस और डील की बात कर रहे हैं तो आपको कहीं न कहीं Vivo V50e को खरीदना चाहिए। अगर आप बैटरी और कैमरा के मामले में काफी बड़े अपग्रेड को चाहते हैं तो आपको Vivo V60e को बिना पैसे की चिंता किये खरीदना चाहिए। दोनों ही मामलों में निर्णय आपका होने वाला है। अब देखना है कि आखिर आप किस फोन को खरीदते हैं। हमें कमेंट बॉक्स में जाकर बताएं कि आप किस फोन को दिवाली 2025 पर खरीदने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: भूल जाइए S24 Ultra! Samsung Galaxy S25 Ultra की कीमत अचानक धड़ाम, डील देखकर अभी कर देंगे ऑर्डर