Vivo V50e 5G Price leaked ahead of India Launch Date 10 April
अभी हाल ही में वीवो की ओर से Vivo V50 को लॉन्च किया गया था, हालांकि अब सामने आ रहा है कि जा ही इंडिया में इस सीरीज में ही एक नए फोन को लॉन्च किया जा सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि Vivo V50e को इंडिया में जल्द ही एंट्री मिलेगी। Vivo V50e के कुछ स्पेक्स के अलावा इसके प्राइस आदि को लेकर भी जानकारी सामने आई है। हालांकि, इतना ही नहीं, इस फोन के डिजाइन आदि के बारे में भी अब इंटरनेट पर जानकारी आई है। इस डिवाइस को लेकर ऐसा भी माना जा रहा है कि यह एक क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है, इसके अलावा इस फोन में आपको IP68 और IP69 रेटिंग भी मिल सकती है। फोन में आपको कई AI Feature भी दिख जाने वाले हैं। आपको इस फोन में AI Image Expander, Magic Eraser, Note Assist, Transcript Assist और अन्य बहुत कुछ मिलने वाला है।
आइए जानते है कि आखिर इंडिया के मार्किट में Vivo V50e को कब तक लॉन्च किया जा सकता है। यहाँ हम आपको Vivo V50e के लॉन्च के अलावा फोन के स्पेक्स और प्राइस आदि के बारे में भी जानकारी देने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: UPI Payment क्षमता के साथ HMD ने पेश किए दो नए सस्ते फोन्स, फीचर और कीमत दीवाना बना देगी
Vivo की ओर से X Account के माध्यम से एक टीजर जारी किया है, जो कहता है कि Vivo V50e को इंडिया के बाजार में 10 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जा सकता है। इसका मतलब है कि अन्य बहुत सी जानकारी आने वाले समय में सोशल मीडिया के माध्यम से कंपनी जारी कर देने वाली है। अभी के लिए सभी जानते है कि Vivo V50e को इंडिया में किस दिन एंट्री मिलने वाली है।
Vivo V50e स्मार्टफोन को कंपनी एक 6.77-इंच की FHD+ Quad Curved AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च कर सकती है, यह 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है, और इसमें आपको 4500 निट्स की ब्राइटनेस भी मिलने वाली है। फोन को कंपनी MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट पर लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा फोन में आपको LPDDR4X और UFS 2.2 स्टॉरिज सपोर्ट मिलने वाला है। फोन में एक 5600mAh की बैटरी मिल सकती है। जो 90W की फास्ट चार्जिंग से लैस होने वाली है।
कैमरा आदि की बात करें तो इस फोन में आपको एक 50MP का मेन कैमरा OIS के साथ मिलने वाला है। इस फोन में आपको एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी मिलने वाला है, सेल्फ़ी आदि के लिए फोन में आपको एक 50MP का ही फ्रन्ट कैमरा भी मिलने वाला है। आप इस फोन के साथ अंडर वाटर फोटोग्राफी भी कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें Wedding Studio Feature भी मिलता है। ओ इस फोन को एक दमदार फोन के तौर पर सामने लाकर खड़ा कर रहा है।
Vivo V50e स्मार्टफोन को 25,000 रुपये से 30,000 रुपये की कीमत के बीच में किसी प्राइस में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि अभी के लिए आधिकारिक तौर पर इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। फोन का असली प्राइस अभी भी सामने नहीं आया है। दूसरी ओर, अगर Vivo V40e के प्राइस को देखते हैं तो पता चलता है कि इस फोन को 28,999 रुपये के प्राइस में इंडिया के बाजार में पेश किया गया था। अब अगर कुछ अपग्रेड आदि को देखा जाए तो इस फोन को कुछ ज्यादा कीमत में लॉन्च किया जा सकता है? हालांकि, इसे लेकर भी अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें: 15000 रुपये सस्ता हुआ iPhone का ये वाला मॉडल, मत करो फेस्टिव सेल का इंतज़ार अभी लग जाओ लाइन में?