छप्परफाड़ डिस्काउंट में मिल रहा वॉटरप्रूफ विवो फोन, 5600mAh बैटरी और ढेरों धांसू फीचर, देखें सुनहरी डील

Updated on 23-Apr-2025
HIGHLIGHTS

Vivo V50e पर इस समय काफी अच्छा ऑफर चल रहा है।

अगर आप नया मिड-रेंज फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो विवो वी50e बेहतरीन विकल्पों में से एक है।

विवो का यह नया नवेला फोन दो खूबसूरत शेड्स में आता है।

Vivo V50e हाल ही में लॉन्च हुआ एक दमदार स्मार्टफोन है, जिस पर इस समय काफी अच्छा ऑफर चल रहा है। इस ऑफर के तहत ग्राहक इस डिवाइस को भारी डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। विवो का यह नया नवेला फोन दो खूबसूरत शेड्स में आता है। इसकी डिस्प्ले और कैमरा से लेकर परफॉर्मेंस तक सबकुछ सॉलिड है।

अगर आप नया मिड-रेंज फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो विवो वी50e बेहतरीन विकल्पों में से एक है, खासकर इस ऑफर प्राइस में। इस कीमत पर यह फोन आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगा। इसका हर एक फीचर शानदार है। आइए पूरी डील देखते हैं।

Vivo V50e पर सॉलिड डिस्काउंट ऑफर्स

विवो वी50e की शुरुआती कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के लिए 28,999 रुपए है। अभी यह Amazon पर इसी कीमत में लिस्टेड है, लेकिन बैंक ऑफर्स ने इसकी कीमत को काफी नीचे ला दिया है। यहां SBI, HDFC और ICICI जैसे कुछ चुनिंदा बैंक क्रेडिट कार्ड्स पर 2900 रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

इसके अलावा, अगर आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज डील में देना चाहते हैं, तो ई-कॉमर्स कंपनी आपको अलग से 27,549 रुपए तक की बचत करने का मौका भी दे रही है। साथ ही, एक्सचेंज पर आपको 3100 रुपए तक की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी। अगर आप पूरी पेमेंट एक साथ न करके EMI पर इस फोन को खरीदना चाहते हैं, तो वह 1406 रुपए से शुरू होती है। यहां नो-कॉस्ट EMI भी उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: 1000 रुपए से कम में AC वाली कूलिंग! ये 5 पोर्टेबल फैन देते हैं गर्मी में सर्दी के मज़े, आज ही कर दें ऑर्डर

अगर आपके लिए 128GB स्टोरेज कम है तो आप Vivo V50e के 8GB+256GB वैरिएंट को खरीद सकते हैं। यह मॉडल इस समय 30,999 रुपए में लिस्टेड है और इस पर 3100 रुपए तक का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है।

Vivo V50e के स्पेसिफिकेशन्स

इसमें एक 6.77-इंच एमोलेड डिस्प्ले 120Hz तक रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स के साथ मिलती है। ड्यूरेबिलिटी को ध्यान में रखते हुए वी50e को IP68 और IP69 रेटिंग्स दी गई हैं। परफॉर्मेंस के मामले में यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 प्रोसेसर से लैस है। इसमें रैम को 8GB तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है।

इसमें 50MP Sony IMX882 प्राइमरी रियर कैमरा OIS के साथ और 8MP वाइड-एंगल कैमरा दिया गया है। इसका मेन कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और 10x डिजिटल ज़ूम को सपोर्ट करता है। सेल्फ़ी लेने एक लिए इसमें 50MP फ्रन्ट शूटर है जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। विवो वी50e एक 5600mAh बैटरी से लैस है जो 90W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Note: Amazon Prime Member होने पर ऊपर बताया गया प्रोडक्ट आपको फास्ट डिलीवरी में मिल जाएगा। इतना ही नहीं, Amazon Prime Membership के कई अन्य बेनेफिट भी हैं। यहां क्लिक करके आप Amazon Prime Membership आसानी से ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें: एक रिचार्ज में पूरी फैमिली की मौज, बेनेफिट इतने कि गिनते-गिनते थक जाओगे, इस कंपनी के पास है सबसे ताबड़तोड़ प्लान

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :