Vivo V50 to launch in india soon check all details
हम जानते है कि पिछले साल August महीने में Vivo ने अपने Vivo V40 Series को इंडिया के बाजार में लॉन्च किया था। हालांकि, अब कुछ महीनों के बाद इंटरनेट पर जानकारी चल रही है कि देश में आगामी Vivo V50 को भी लॉन्च किया जा सकता है। एक रिपोर्ट में लॉन्च टाइमलाइन सामने आई है, इसके अलावा इस फोन के कुछ स्पेक्स भी सामने आए हैं। इतना ही नहीं, हम आपको इस फोन को लेकर यहाँ वहाँ क्या चल रहा है, यह भी बताने वाले हैं। इस खबर के बाद से भारतीय यूजर्स में एक नया सा जोश नए वीवो फोन को लेकर भर सा गया है।
अगर हम टिप्स्टर Abhishek Yadav की बात करें तो इनके द्वारा X पर एक पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमें ऐसा कहा गया है कि Vivo V50 स्मार्टफोन को इंडिया में फरवरी महीने में लॉन्च किया जा सकता है। अगर यह टाइमलाइन सही है तो जल्द ही फोन को लेकर टीजर और प्रोमोशनल कैम्पेन आदि भी जल्द आ सकते हैं।
हालांकि, इस पोस्ट में ऐसा भी कहा गया है कि इस बार कंपनी Pro मॉडल को इस समय लॉन्च नहीं करने वाली है। इसका मतलब है कि हो सकता है कि Vivo V50 Pro को बाद में कभी लॉन्च किया जाए। अभी तक इसका कारण सामने नहीं आया है।
यह भी पढ़ें: Nothing Phone 3 की लॉन्च डेट आते ही सस्ता हुआ Nothing Phone 2a, अगर खरीदना चाहते हैं तो अभी लग जाएँ लाइन में
इसके अलावा एक अन्य खबर में इंटरनेट पर ऐसा भी कहा गया था कि BIS पर अभी हाल ही में Vivo V50e को देखा गया था, ऐसे में इस Vivo V50e को भी जल्द लॉन्च किया जा सकता है।
Vivo V50 को देखते हैं तो ऐसा माना जा रहा है कि इस फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर मिलने वाला है। इसी प्रोसेसर को हम सब Vivo V40 में भी देख चुके हैं। इस फोन में 8GB रैम 128GB स्टॉरिज, 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज और 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल मिलने वाले हैं। इस फोन को कई कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है, इस फोन को रेड, रोज़, ग्रे और ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा।
Vivo V50 में एक 5870mAh की बैटरी मिल सकती है, यह 90W की फास्ट चार्जिंग पर आएगी। हालांकि, इस फोन के ग्लोबल प्रतिद्वंदीयों की बात करें तो Vivo S20 में एक 6500mAh की बैटरी है, जो 80W की फास्ट चार्जिंग मिलती है। Vivo V50 में आपको एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा मिल सकता है। फोन का दूसरा कैमरा भी एक 50MP का सेन्सर हो सकता है। इसके अलावा फोन में एक 50MP के ही सेल्फ़ी कैमरा को भी देखा आज सकता है। Vivo के इस फोन में एक 6.67-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलने वाली है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है।
हालांकि, Vivo ने अभी तक आधिकारिक प्राइस के बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन Vivo S20 को चीन में CNY 2,299 यानि लगभग लगभग 27,400 रुपये में खरीदा जा सकता है। Vivo V40 की बात करें तो इस फोन को 34,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। ऐसे में हो सकता है कि Vivo V50 को भी इसी प्राइस रेंज के आसपास लॉन्च कर दिया जाए।
यह भी पढ़ें: Vi ने उतारा गजब का सस्ता प्लान, Jio-Airtel-BSNL की कर दी बोलती बंद, मिलती है 180 दिन की लंबी वैलिडीटी