18 फरवरी को लॉन्च हो रहा Vivo V50? नए लीक में सामने आई सबसे बड़ी जानकारी, जानें क्या कुछ होगा खास

Updated on 04-Feb-2025
HIGHLIGHTS

लीक से यह सुझाव मिला है कि इस हैंडसेट को फरवरी के तीसरे हफ्ते में पेश किया जा सकता है।

यह हैंडसेट स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट पर चलने की उम्मीद है।

विवो वी50 में 50-मेगापिक्सल फ्रन्ट-फेसिंग कैमरा और एक 6000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है।

लेटेस्ट लीक्स और अफवाहों से ऐसा लगता है कि Vivo V50 भारत में अपने लॉन्च के नजदीक जाता जा रहा है। हालांकि, विवो ने अब तक इसकी आधिकारिक लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है, लेकिन लीक से यह सुझाव मिला है कि इस हैंडसेट को फरवरी के तीसरे हफ्ते में पेश किया जा सकता है। यह हैंडसेट स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट पर चलने की उम्मीद है और यह भी संभावना है कि इसमें Zeiss ब्रांडेड ड्यूल रियर कैमरे मिल सकते हैं। विवो वी50 में 50-मेगापिक्सल फ्रन्ट-फेसिंग कैमरा और एक 6000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है।

कई सारे X यूजर्स ने अपने हैंडल्स पर Vivo V50 का एक आधिकारिक जैसा दिखने वाला कथित पोस्टर शेयर किया है जिसमें इसकी लॉन्च डेट का संकेत दिया गया है। 1 फरवरी को ऑनलाइन आए उस पोस्टर के अनुसार, इस फोन का लॉन्च 17 दिन बाद होगा। इससे यह संकेत मिलता है कि यह स्मार्टफोन देश में फरवरी के तीसरे हफ्ते में आएगा, जो अंदाजे के मुताबिक 18 फरवरी का दिन हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Kohrra 2 में हुई ‘काला पानी’ वाली एक्ट्रेस की एंट्री, मिलेगा मिस्ट्री और क्राइम थ्रिलर का नया डोज़, बरुण सोबती की सीरीज में फिर खुलेंगे नए राज़

उस पोस्टर में फोन को रोज़ रेड कलर वैरिएंट में देखा गया है उससे यह भी सुझाव मिला है कि इस स्मार्टफोन का कैमरा Zeiss के साथ सहयोग में बनाया गया है। विवो वी50 के ग्लोबल लॉन्च को लेकर अब तक कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन लीक हुई डेट पहले बताए गए शेड्यूल्स के अनुरूप है।

Vivo V50 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

हालिया लीक्स के अनुसार, Vivo V50 को ब्लू, ग्रे, रोज़ और रेड कलर ऑप्शंस में पेश किया जाएगा। इसमें स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर लगा हो सकता है। यह भी कहा जा रहा है कि यह 8GB+128GB, 8GB+256GB, और 12GB+512GB रैम और स्टोरेज कन्फ़िगरेशंस में उपलब्ध होगा। यह हैंडसेट 6.67-इंच (1260 x 2800 पिक्सल) 1.5K AMOLED स्क्रीन और ड्यूल रियर कैमरा यूनिट के साथ आने की उम्मीद है जिसमें एक 50MP मेन सेंसर शामिल हो सकता है।

Vivo V50 स्मार्टफोन केवल चीन के लिए एक्सक्लूसिव Vivo S20 के रीब्रांडेड वर्जन के तौर पर लॉन्च हो सकता है। बाद वाला फोन पिछले साल नवंबर में CNY 2299 (लगभग 27,000 रुपए) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था।

यह भी पढ़ें: Galaxy S25 सीरीज की सेल शुरू होने से पहले ही धुआंधार छूट पर मिल रहा Galaxy S24 Plus, डील देख टूट पड़ी भीड़!

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :