चाइनीज़ स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo भारत में 17 फरवरी को अपने नए फोन Vivo V50 लॉन्च करने की योजना बना चुका है। कंपनी ने अभी हाल ही में आधिकारिक लॉन्च डेट का खुलासा किया था। Vivo V50 के डिजाइन आदि को लेकर जानकारी पहले ही आ चुकी है, इसके अलावा फोन के स्पेक्स आदि भी सामने आ चुके हैं। हालांकि, इसके अलावा भी कुछ ऐसे फीचर और स्पेक्स बचते हैं इनके बारे में न ही कंपनी ने और न ही किसी लीक या अफवाह में इसकी जानकारी मिली है। हालांकि, एक नए अपडेट की बाट करें तो Vivo V50 का इंडिया प्राइस सामने आया है। ऐसा माना जा रहा है कि फोन को लगभग 35,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने आधिकारिक कीमत की पुष्टि नहीं की है, लेकिन हम आपको बताने वाले है कि Vivo V50 के सभी वेरिएंट की कीमत कितनी हो सकती है।
इंटरनेट से मिल रही जानकारी के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि Vivo V50 की कीमत लगभग 35,000 रुपये से 40,000 रुपये के बीच हो सकती है। बेस वेरिएंट, जिसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज होगा, को 34,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मॉडल को 36,999 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। अगर टॉप एंड मॉडल की बात करें तो इस फोन को 12GB RAM और 256GB स्टोरेज मॉडल के साथ 40,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। अभी यह कीमत आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है, ऐसे में आपको असल कीमत के आंत तक यानि Vivo V50 के 17 फरवरी तक लॉन्च का इंतजार करना चाहिए।
Vivo V50 भारत में 17 फरवरी को लॉन्च किया जाने वाला है, ऐसा माना जा रहा है कि फोन में आपको कई बड़े अपग्रेड मिल सकते हैं। कंपनी ने Zeiss आप्टिक्स के लिए साझेदारी भी की है। जो इस बात का भी संकेत है कि Vivo V50 स्मार्टफोन में आपको बेहतरीन प्रो-ग्रेड कैमरा मिल सकता है। ऐसी भी जानकारी मिल रही है कि Vivo V50 को कंपनी तीन अलग कलर और क्वाड-कर्व पैनल के साथ लॉन्च कर सकती है।
वीवो का यह डिवाइस 6.7 इंच के 120Hz AMOLED पैनल के साथ लॉन्च हो सकता है। इसमें Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट भी देखने को मिल सकता है। डिवाइस में 12GB RAM और 256GB स्टोरेज तक ऑप्शन आपको मिल सकते हैं। इसमें 6,000 mAh की बैटरी 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ होने की भी संभावना नजर आ रही है।
कैमरा आदि की बात करें तो आप जानते है कि Vivo V50 में कंपनी Zeiss साझेदारी के चलते इस फोन में ZEISS-ट्यून 50MP प्राइमरी कैमरा दे सकती है, इसके अलावा फोन में आपको एक 50MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर भी मिल सकता है। Vivo V50 मोबाइल फोन में एक 50MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा, स्मार्टफोन में पोस्ट-इमेज प्रोसेसिंग AI फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।