Vivo V60 को लेकर हम जानते है कि यह फोन 12 अगस्त को लॉन्च होने वाला है. इस फोन को लेकर काफी कुछ समय आ गया है, और प्राइस को लेकर भी यह सामने आ रहा है कि फोन का प्राइस 30000 रुपये से 40000 रुपये के बीच में हो सकता है. इसका मतलब है कि Vivo V60 को कई अपग्रेड आदि के साथ Vivo V50 जैसे ही प्राइस में लॉन्च किया जा सकता है. हालाँकि, अभी Vivo V60 स्मार्टफोन का लॉन्च कुछ दिन दूर है लेकिन Vivo V50 को ऑनलाइन बाजार में इस समय सस्ते में खरीदा जा सकता है. विवो वी50 स्मार्टफोन को देखा जाये तो इस फोन को 6000mAh की बैटरी के साथ 90W की चार्जिंग क्षमता पर लॉन्च किया गया था. इसके अलावा फोन में स्नेपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर और IP68 के साथ साथ IP69 रेटिंग भी मिलती है. आइये जानते है कि Vivo V50 इस समय Amazon India पर किस प्राइस में मिल रहा है.
Vivo V50 के लॉन्च प्राइस को देखा जाये तो यह 34,999 रुपये है. यह प्राइस फोन के बेस वैरिएंट का है, इसका मतलब है कि फरवरी में जब Vivo V50 को लॉन्च किया गया था, उस समय इसकी शुरुआती कीमत 34,999 रुपये थी. प्राइस फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल का है. हालाँकि, Amazon की लिस्टिंग में इस वैरिएंट को Rose Red मॉडल में 31,284 रुपये के प्राइस में खरीदने के लिए लिस्ट किया गया है. इसका मतलब है कि फोन पर आपको लगभग लगभग 3700 रुपये के आसपास का डिस्काउंट मिल रहा है.
अगर आप इस फोन को इस डिस्काउंट में ही खरीदना चाहते हैं तो यह ख़रीदा जा सकता है. हालाँकि, अगर आप फोन को कुछ अन्य ऑफर के साथ खरीदना चाहते हैं तो आप Amazon Pay Balance से खरीदारी करके लगभग लगभग 1564 रुपये के आसपास के बचत कर सकते हैं. हालाँकि बैंक ऑफर के तौर पर आपको SBI Cards पर 1000 रुपये तक का डिस्काउंट अगर से दिया जा रहा है. इसके साथ ही फोन को आप No Cost EMI में खरीद सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं. इस डिस्काउंट के बाद फोन का प्राइस 2500 रुपये के आसपास और कम हो सकता है? इसके बाद फोन को आप 28800 रूपये के आसपास के प्राइस में खरीद सकते हैं.
इतना ही नहीं, अगर आप अपने पुराने फोन को देकर नए Vivo V50 के इसी मॉडल को खरीदते हैं तो आपको अच्छी खासी बचत हो सकती है. Amazon की और से आपको 29,550 रुपये के आसपास तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. हालाँकि, यह आपके फोन की कंडीशन पर निर्भर करता है कि आपको यह डिस्काउंट मिलेगा या नहीं. मानकर चलिए कि आपको 8000 रुपये का डिस्काउंट मिल जाता है तो आप Vivo के इस फोन को 20000 रुपये के आसपास के प्राइस में खरीद सकते हैं. ऐसे में यह डील और डिस्काउंट आपके लिए बेस्ट हो सकता है.
Vivo V50 को खरीदने के लिए क्लिक करें!
Vivo V50 स्मार्टफोन को देखते हैं तो यह फोन 6.77-इंच की FHD+ Quad Curved AMOLED डिस्प्ले से लैस है. यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है, इसके साथ साथ इसमें आपको 4500 निट्स की ब्राईटनेस भी मिलती है. फोन में स्नेपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर मिलता है. फोन को एंड्राइड 15 पर लॉन्च किया गया था, इसके साथ यह FuntouchOS 15 पर चलता है.
फोन में एक 50MP का मेन कैमरा OIS के साथ और एक 50MP का ही अल्ट्रावाइड लेंस भी मिलता है. फोन में एक 50MP का सेल्फी कैमरा भी मिलता है. कंपनी ने फोन कैमरा के लिए ZEISS के साथ साझेदारी की थी. इस फोन की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको Vivo की Aura Light Feature मिलता है. इसके साथ साथ आपको कई AI फीचर भी फोन में मिलते हैं.