vivo v40 pro
हाल के वर्षों में कैमरा फोन्स की लोकप्रियता में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई है और 40,000 रुपए के बजट में एक बेहतरीन कैमरा फोन ढूंढना आसान नहीं होता. अगर आप भी ऐसे ही किसी स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो चिंता की बात नहीं है. Vivo V40 Pro पर एक शानदार ऑफर इस वक्त Amazon पर उपलब्ध है, जहां इसकी कीमत अब बेहद कम हो गई है. Vivo V40 Pro, जिसका लॉन्चिंग कीमत 49,999 रुपए था, अब 39,800 रुपए से भी कम में खरीदा जा सकता है. यह ऑफर दिवाली के मौके पर चल रही ख़ास सेल में मिल रहा है.
यह स्मार्टफोन Zeiss ट्यूनड 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है. सिर्फ कैमरा ही नहीं, बल्कि इसमें दमदार परफॉर्मेंस, शानदार डिस्प्ले और आकर्षक डिज़ाइन का भी बेहतरीन कॉम्बिनेशन मिलता है. आइए जानते हैं कि Amazon पर इस फोन पर क्या-क्या ऑफर मिल रहे हैं.
अमेज़न पर विवो वी40 प्रो की कीमत फिलहाल 39,800 रुपए है, जो कि इसके लॉन्च प्राइस से पूरे 10,199 रुपए कम है. इसके अलावा, ग्राहक HDFC, IDFC, Axis जैसे चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान करने पर 1,250 रुपए तक का अतिरिक्त डिस्काउंट भी पा सकते हैं. जो लोग इस स्मार्टफोन को किस्तों में खरीदना चाहते हैं, उनके लिए EMI की शुरुआत 1,930 रुपए प्रति माह से होती है.
ग्राहकों को पुराने फोन को एक्सचेंज करने का विकल्प भी दिया जा रहा है. एक्सचेंज ऑफर के तहत पुराने डिवाइस की कंडीशन और मॉडल के आधार पर 37,100 रुपए तक की एक्सचेंज वैल्यू मिल सकती है, लेकिन ज्यादा से ज्यादा डिस्काउंट पाने के लिए पुराने फोन की वैल्यू भी अच्छी होनी चाहिए. यह ऑफर फोन के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएं पर दिया जा रहा है. वहीं दूसरा वेरिएंट फिलहाल 49,999 रुपए में उपलब्ध है.
Vivo V40 Pro खरीदने के लिए यहां क्लिक करें!
विवो वी40 प्रो में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है. इसकी पीक ब्राइटनेस 4,500 निट्स तक जाती है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200+ चिपसेट दिया गया है. इस डिवाइस में 50MP का प्राइमरी कैमरा, Zeiss ट्यूनड 50MP टेलीफोटो लेंस (2x ऑप्टिकल जूम) और 50MP अल्ट्रावाइड सेंसर दिया गया है. फ्रंट में 50MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है. फोन में 5,500mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है. यह फोन IP68 रेटिंग के साथ वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट भी है.
यह भी पढ़ें: डरा-डरा कर हंसाती है 2 घंटे 9 मिनट की ये साउथ फिल्म, इसके आगे Stree भी ‘फेल’, 8 है IMDb रेटिंग